Patna School Girl Suicide: 5वीं की छात्रा ने स्कूल के टॉयलेट में लगाई खुद को आग, मचा बवाल, गुस्साए लोगों ने पुलिस वालों को पीटा

Patna School Girl Suicide: बिहार की राजधानी पटना से हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है. एक पांचवी कक्षा की छात्रा ने स्कूल के बाथरूम में खुद पर केरोसीन डालकर आग लगा (Bihar Girl Student Set Fire) ली. आगजनी में छात्रा बुरी तरह जल गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी.

Update: 2025-08-27 11:47 GMT

Patna School Girl Suicide

Patna School Girl Suicide: पटना: बिहार की राजधानी पटना से हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है. एक पांचवी कक्षा की छात्रा ने स्कूल के बाथरूम में खुद पर केरोसीन डालकर आग लगा (Bihar Girl Student Set Fire) ली. आगजनी में छात्रा बुरी तरह जल गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी.

जानकारी के मामला पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित अमला टोला कन्या विद्यालय का है. छात्रा की पहचान जोया परवीन के रूप में हुई है. छात्रा दमड़िया की रहने वाली है जो कक्षा 5 में पढ़ती है. बुधवार को छात्रा जोया परवीन ने स्कूल के बाथरूम में जाकर खुद पर केरोसीन डालकर आग लाग ली. आग लगने से छात्रा बुरी तरह जल गयी. जिसके बाद छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. 

घटना के बाद बावल मच गया. परिजन का आरोप है कि बच्ची की ह्त्या की गयी है. उसे को कैरोसिन डालकर जलाया गया है. वो सुसाइड नहीं कर सकती है. स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीँ गुस्साए लोगों ने स्कूल को घेर लिया और जमकर हंगामा किया. स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की. 

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सेंट्रल एसपी दीक्षा समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस से भी झड़प हुई. लोगों ने एसएचओ को थप्पड़ मारे. कई पुलिसकर्मियों की पिटाई भी की गई. वहीँ पुलिस ने लोगों को कारवाई का आह्वाशन दिया है. पुलिस ने स्थिति को किसी तरह से नियंत्रित करने की कोशिश की. 

मामले को लेकर सेंट्रल SP दीक्षा ने बताया कि बाथरूम को सील कर दिया गया है. मौके पर बोतल मिली है. जिसमें करीब आधा लीटर केरोसिन तेल बचा था. एफएसएल टीम भी जांच कर रही है. आसपास के सीटीवी फुटेज चेक किये जा रहे हैं. जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस हर एक ऐंगल से जांच हो रही है. 


Tags:    

Similar News