Motihari Crime News: पूर्वी चंपारण में गैंगवॉर, अपराधी की हत्‍या, बाइक सवार बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

Motihari Crime News: मोतिहारी जिले (Motihari district) के पताही थाना क्षेत्र के गोनाही गांव में अविनाश सिंह उर्फ नन्हकू सिंह उर्फ नन्हक सिंह (Nanhak Singh) की हत्या (killing) गैंगवार में की गयी।

Update: 2023-12-11 06:33 GMT

crime news

Motihari Crime News: मोतिहारी जिले (Motihari district) के पताही थाना क्षेत्र के गोनाही गांव में अविनाश सिंह उर्फ नन्हकू सिंह उर्फ नन्हक सिंह (Nanhak Singh) की हत्या (killing) गैंगवार में की गयी। घटनास्थल के मार्ग पर लगे सभी सीसीटीवी को पुलिस खंगाल रही है। घटनास्थल से 12 खोखा बरामद किया गया है। जिसमें तीन खोखा अलग है जो नाइन एमएम पिस्टल का है। पुलिस को ऐसी आशंका है कि मृतक भी अपने हथियार से फायरिंग की है। उसका हथियार भी पुलिस खोज रही है।

पोस्टमार्टम के समय डॉक्टरों ने नन्हकू के शरीर में छह गोलियों के निशान पाये हैं। एसपी कांतेश कुमार मिश्र का कहना है कि हत्या गैंगवार में की गयी है। पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही है। पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में कांड के भंडाफोड़ के लिये एसआईटी का गठन किया गया है। पताही में उसके खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं। जिसमें लूट रंगदारी आदि का आरोप था। सीतामढ़ी, शिवहर व मुजफ्फरपुर से उसकी क्राइम हिस्ट्री खंगाली जा रही है।

पोस्टमार्टम के समय नन्हकु के छोटे भाई सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि वे गांव के शंभू राय के दरवाजे पर अलाव ताप रहे थे। उनके अलावा पांच लोग और थे। इस बीच बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद वे जान बचाकर भागते हुये गांव के ही शंकर सहनी के दरवाजे पर गिर पड़े। जब उन्हें जानकारी मिली तो वे लोग उन्हें जख्मी हालत में इलाज के लिये मोतिहारी ले जाने लगे। मोतिहारी जाने के दौरान भंडार चौक पर उनकी मौत हो गयी।

गैंगवार में मारा गया नन्हकू सिंह पहले शिवहर नया गांव के श्रीनारायण सिंह के सहयोगी था। श्रीनारायण सिंह के वर्ष 2020 में मारे जाने के बाद इस बात की चर्चा है कि उसका बुलेट प्रुफ जैकेट नन्हकु सिंह को हाथ लग गया था। उस जैकेट का वह अपराध जगत में उपयोग भी करता था। बदमाशों को इस बात का पता था कि वह बुलेट प्रुफ जैकेट भी पहनता है।

शूटरों ने इसलिए नन्हकू को सभी गोलियां कमर के पास ही मारी थी। जिसमें दो गोली अंडकोष के पास लगने के कारण उसकी मौत हो गयी। इस बात की भी चर्चा है कि नन्हकू ने अपने बचाव में भी फायरिंग की थी। घटनास्थल से मिले तीन अलग तरह के खोखा से पुलिस को भी आशंका है कि उसने फायरिंग की थी। पुलिस उस हथियार की खोज में भी जुट गयी है।

नन्हकू हत्याकांड में पुलिस को अभी तक परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि नन्हकू सिंह के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है । अभी तक परिजनों के द्वारा कोई आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है पर अपराधियों की पहचान करने मे पुलिस लगातार जुटी हुई है। नन्हकु सिंह एक दुर्दन्त अपराधी था तथा कई अपराधियों से इनकी दुश्मनी थी। सभी एंगल से पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जायेगा।

Tags:    

Similar News