Bihar Orchestra Dancer news: मांग में सिंदूर भरकर लड़का हुआ गायब....आर्केस्ट्रा डांसर ने किए चौकाने वाले खुलासे...

Bihar Orchestra Dancer news:युवक ने सरेआम स्टेज पर चढ़कर आर्केस्ट्रा डांसर की मांग में सिंदूर भर दिया था, अब केस में नया मोड़ आ गया है.आर्केस्ट्रा डांसर ने वीडियो जारी कर कही ये बात....

Update: 2025-02-18 12:28 GMT
Bihar Orchestra Dancer news: मांग में सिंदूर भरकर लड़का हुआ गायब....आर्केस्ट्रा डांसर ने किए चौकाने वाले खुलासे...
  • whatsapp icon

Bihar Orchestra Dancer news:बिहार के नालंदा में एक दिलचस्प मामला सामने आया था. बसंत पंचमी के दिन एक युवक ने सरेआम स्टेज पर चढ़कर आर्केस्ट्रा डांसर की मांग में सिंदूर भर दिया था. उसे अपनी पत्नी भी स्वीकार किया. यह वीडियो देखते ही देखते वायरल भी हो गया. लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है.

दरअसल वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा युवक अब कहीं लापता हो गया है, आर्केस्ट्रा डांसर पारो आरती ने एक वीडियो जारी कर बताया कि युवक सिंदूर भरने के बाद अचानक गायब हो गया, डांसर का कहना है कि युवक ने उसे शादी का वादा किया था, लेकिन अब उसका कोई पता नहीं है, न ही वह उसके फोन का जवाब दे रहा है, और न ही उसके घर वाले उसे अपनाने को तैयार हैं.

चौंकाने वाला खुलासा

पारो आरती ने मामले में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि लोग उसे बांग्लादेशी बता रहे हैं, अपने आप को बिहारी बताते हुए, आगे पारो ने बताया कि ‘’बसंत पंचमी के दिन गुलशन नामक लड़के ने मेरी मांग में सिंदूर भर दिया. मैं उस लड़के को जानती तक नहीं. वो शराब पीकर स्टेज पर चढ़ा फिर ये हरकत कर दी. अब मैं उसकी पत्नी हूं और उसी के घर में रहूंगी. क्योंकि मेरे आर्केस्ट्रा में डांस करने की बात से पहले ही मेरे घर वाले नाराज हैं.

घर वालों ने खत्म किया रिश्ता

पारो ने एक के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर कई खुलासे किए हैं. पारो ने बताया कि मांग में सिंदूर वाला उसका वीडियो जब से वायरल हुआ है, तभी से उसके घर वालों ने उससे रिश्ता खत्म कर लिया. अब लड़के का भी कोई अता पता नहीं है, जिसने उसी मांग भरी थी. लड़के के पिता भी उसे लेकर कई झूठी बातें फैला रहे हैं.

Tags:    

Similar News