Bihar Election 2025 Date LIVE: 2 चरणों में होगा बिहार विधानसभा चुनाव का मतदान, पहला फेस 6 नवंबर, दूसरा फेस 11 नवंबर, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे
CEC ने पेश किया बिहार में विधानसभा का चुनावी लेखा जोखा
राज्य में कुल 243 सीटें
सामान्य सीट -203
एसटी सीट - 02
एससी सीट - 38
बिहार में एसआईआर पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, "... एसआईआर के बाद अंतिम मतदाता सूची सभी राजनीतिक दलों को दे दी गई है। नामांकन दाखिल करने की तिथि के बाद जारी होने वाली मतदाता सूची अंतिम होगी।"
#WATCH | On SIR in Bihar, Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar says,"... The final voter's list after SIR has been given to all political parties. Post the date of nomination filing, the Voters' list, which is to be released, will be final." pic.twitter.com/rNApRezng3
— ANI (@ANI) October 6, 2025
#WATCH | Delhi | Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar says," Today, we will announce dates for Bihar Legislative Assembly elections and Election Commission's preparations for it..." pic.twitter.com/JjpAij23KO— ANI (@ANI) October 6, 2025
एसआईआर के बाद कितनी बदली मतदाता सूची?
आगमी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में चुनाव आयोग के द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR करवाया गया। इसमें नए सिरे से बिहार में मतदाताओं की गणना की गई। यह प्रक्रिया जून से शुरू हुई थी जिसकी अंतिम सूची 30 सितंबर को आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई। 30 सितंबर 2025 को आई इस सूची के अनुसार बिहार में कुल 7,41,92,357 मतदाता पंजीकृत है। 2020 में यह आकड़ा 7,36,47,660 था। यानी, 2020 के मुकाबले इस बार चुनाव में 5,44,697 मतदाताओं का इजाफा हुआ है। एसआईआर के बाद राज्य में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या में 47,77,487 कमी आई है।
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे है। उन्होंने कहा- बिहार की पावन भूमि पर पांच वर्षों के बाद अब विधानसभा चुनाव का आगमन हो रहा है। जैसा कि आप सबको पता है चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और यह अपनी जिम्मेदारी दो चरणों में निभाती है। पहला चरण- मतदाता सूची बनाना और दूसरा चरण- चुनाव कराना। जून 2025 से शुरू हुए एसआईआर से मतदाता सूची का शुद्धिकरण हुआ। एक अगस्त को ड्राफ्ट सूची प्रकाशित हुई और सभी राजनीतिक दलों को दी गई। एक सितंबर तक दावों और आपत्ति का समय रहा। इसमें राजनीतिक दल, बूथ एजेंट्स और नागरिकों को भरपूर समय दिया गया। उसके बाद पात्रता का परीक्षण हुआ और 30 सितंबर को फाइनल मतदाता सूची प्रकाशित हुई। अभी भी उसमें कोई अधिकारियों से गलती रह गई हो तो जिलाधिकारी के पास अपील डाली जा सकती है। किसी का नाम छूट गया हो तो नामांकन के 10 दिन पहले तक नाम जुड़वा सकता है।
एसआईआर के बाद कितनी बदली मतदाता सूची?
आगमी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में चुनाव आयोग के द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर करवाया गया। इसमें नए सिरे से बिहार में मतदाताओं की गणना की गई। यह प्रक्रिया जून से शुरू हुई थी जिसकी अंतिम सूची 30 सितंबर को आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई। 30 सितंबर 2025 को आई इस सूची के अनुसार बिहार में कुल 7,41,92,357 मतदाता पंजीकृत है। 2020 में यह आकड़ा 7,36,47,660 था। यानी, 2020 के मुकाबले इस बार चुनाव में 5,44,697 मतदाताओं का इजाफा हुआ है। हालांकि, एसआईआर के बाद राज्य में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या में 47,77,487 कमी आई है।
Bihar Chunav 2025 LIVE: मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्त मंच पर पहुंचे. चुनाव आयोग की ब्रीफिंग शुरू
मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्त मंच पर पहुंचे. चुनाव आयोग की ब्रीफिंग शुरू.