Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Election 2025 Date LIVE: 2 चरणों में होगा बिहार विधानसभा चुनाव का मतदान, पहला फेस 6 नवंबर, दूसरा फेस 11 नवंबर, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे

Bihar Election 2025 LIVE: NPG News: बिहार में चुनावी बिगुल बजने ही वाला है। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) आज 6 अक्टूबर 2025, शाम 4 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan) में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है।

Bihar Election 2025 Date LIVE: कुछ देर में बजेगा बिहार में चुनावी बिगुल, आज शाम 4 बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा तारीखों का ऐलान!
X
By Ragib Asim

Bihar Election 2025 LIVE: NPG News: चुनाव आयोग ने सोमवार (6 अक्टूबर) को बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर 6 और 11 नवंबर को 2 चरणों में मतदान होगा। इसके बाद 14 नवंबर को मतों की गणना की जाएगी।

बिहार चुनाव की तारीखों से जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए बने रहिए NPG News के इसी लाइव फीड पर...


Live Updates

  • 6 Oct 2025 5:07 PM IST

    Bihar Assembly Election 2025 Date and Time Live Update: दूसरे चरण का चुनाव

    • नोटिफिकेशन की तारीख 13-10-2025
    • नामांकन की तारीख 20-10-2025
    • नामांकन पत्रों की जांच 21-10-2025
    • नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 23-10-2025
    • दूसरे चरण की वोटिंग की तारीख 11-11-2025
    • काउंटिंग 14-11-2025

  • 6 Oct 2025 5:06 PM IST

    पहले चरण का चुनाव

    • नोटिफिकेशन की तारीख 10-10-2025
    • नामांकन की तारीख 17-10-2025
    • नामांकन पत्रों की जांच 18-10-2025
    • नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 20-10-2025
    • पहले चरण की वोटिंग की तारीख 06-11-2025
    • काउंटिंग 14-11-2025

  • 6 Oct 2025 4:46 PM IST

    Bihar Assembly Election 2025 Date and Time Live Update: बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव

    Bihar Assembly Election 2025 Live Updates:

    • बिहार विधानसभा चुनाव 2 चरणों में वोटिंग करायी जायेगी.
    • 6 और 9 नवंबर 2025 को मतदान कराये जायेंगे.
    • मतगणना 14 नवंबर को होगी.
    • बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर चुनाव के साथ-साथ 8 जगहों पर उपचुनाव भी होंगे.

  • 6 Oct 2025 4:43 PM IST

    Bihar Assembly Election 2025 Date and Time Live Update: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों का लेखा जोखा

    • कुल पोलिंग स्टेशन की संख्या - 90, 712
    • एक पोलिंग स्टेशन पर वोटर्स का एवरेज - 818
    • शहरों में पोलिंग स्टेशन की संख्या - 13,911
    • गांवों में पोलिंग स्टेशन की संख्या - 76, 801
    • युवाओं द्वारा प्रबंधित पोलिंग स्टेशन की संख्या- 38
    • महिलाओं द्वारा प्रबंधित पोलिंग स्टेशन की संख्या - 1,044
    • मॉडल बूथों की संख्या- 1350  

  • 6 Oct 2025 4:39 PM IST

    Bihar Assembly Election 2025 Date and Time Live Update:

    बिहार में कुल मतदाता - 7.42 करोड़

    बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या - 4 लाख

    100 साल पूरे कर चुके मतदाता - 14 हजार

    पहली बार वोट करने वाले मतदाता - 14 लाख

    पुरुष मतदाताओं की संख्या - 3.92 करोड़

    महिला मतदाताओं की संख्या - 3.50 करोड़

    ट्रांसजेडर्स मतदाताओं की संख्या - 1725

    दिव्यांग मतदाताओं की संख्या - 7.2 लाख

    85 साल उम्र के मतदाताओं की संख्या - 4.04 लाख

    सेवारत मतदाओं की संख्या - 1.63 लाख

    20-29 साल उम्र के मतदाताओं की संख्या- 1.63 करोड़

  • 6 Oct 2025 4:33 PM IST

    Bihar Assembly Election 2025 Date and Time Live Update: CEC की Live प्रेस कांफ्रेंस


  • 6 Oct 2025 4:31 PM IST

    Bihar Assembly Election 2025 Date and Time Live Update: करीब 7.43 करोड़ मतदाता, 40 सीट आरक्षित

    Bihar Assembly Election 2025 Date and Time Live Update: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, बिहार में करीब 7.43 करोड़ मतदाता है और करीब 14 लाख युवा पहली बार वोट डालेंगे. पोलिंग स्टेशन ग्राउंड फ्लोर पर होंगे. हर केंद्र पर 1200 वोटिंग की कोशिश है. बिहार में 40 सीट आरक्षित है.

  • 6 Oct 2025 4:28 PM IST

    Bihar Assembly Election 2025 Date and Time Live Update: अगर किसी का नाम छूट गया है तो....

    Bihar Assembly Election 2025 Date and Time Live Update: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि एक अगस्त से लेकर एक सितंबर तक दावा और आपत्ति का समय था. 30 सितंबर को फाइनल मतदाता सूची राजनीतिक पार्टियों को दी जा चुकी है. अगर किसी का नाम छूट गया है तो वह नॉमिनेशन के 10 दिनों के पहले तक जुड़वा सकते है. चुनाव आयोग ने बिहार का दौरा किया और समीक्षा के बाद आज हम बिहार के तारीखों का एलान कर रहे है.

  • 6 Oct 2025 4:24 PM IST

    बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए होंगी सुविधाएं

    Bihar Assembly Election 2025 Date and Time Live Update: दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम किये जायेंगे. उनके लिए व्हील चेयर की व्यवस्थाकी जायेगी. 85 साल से अधिक उम्र के लोगों को होम वोटिंग की सुविधा मिलेगी.

  • 6 Oct 2025 4:22 PM IST

    Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार में सभी तरह के मतदाताओं की संख्या



     


Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story