Bihar Chunav 2025 Parinam Live Update: जात-पात की दीवारें टूटीः बिहार विधानसभा चुनाव में यादव बहुल इलाकों में भी महागठबंधन पिछड़ गया, यूपी के बाद बिहार में भी जातीय राजनीति का केंद्र ढहा

Update: 2025-11-14 05:50 GMT
Live Updates - Page 3
2025-11-14 05:14 GMT

NDA 182 सीटों पर और महागठबंधन 57 सीटों पर आगे.

2025-11-14 05:04 GMT

2020 के विधानसभा चुनाव में लोकजनशक्ति पार्टी से एलायंस न होने से सबसे अधिक नुकसान जेडीयू को हुआ था। जेडीयू को सिर्फ 43 सीटों से संतोष करना पड़ा था। 2015 के विधानसभा चुनाव की तुलना में जेडीयू को 28 सीटों का नुकसान हुआ था। 2015 में जेडीयू को 71 सीटें मिली थी। इस बार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए का हिस्सा बनी। इससे सबसे अधिक जेडीयू को फायदा हुआ। जेडीयू इस बार अभी तक के रुझानों में 73 सीटों पर आगे चल रही है। याने 2015 में जो जेडीयू की स्थिति थी, उसी पोजिशन में जेडीयू पहुंच गया है। बीजेपी की इस बार सीटों की जरूर बढ़ती मिलती दिखाई पड़ रही है। बीजेपी को रुझानों में 77 सी8 सीटों पर बढ़त मिल चुकी है।

2025-11-14 04:54 GMT

अलीनगर से बीजेपी की मैथिली ठाकुर आगे

2025-11-14 04:36 GMT

बिहार विधानसभा चुनाव में सुबह 10 बजे तक की स्थिति में जेडीयू सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने की ओर बढ़ रही है। जेडीयू अभी 75 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बीजेपी 70 और राजद 60 सीटों पर आगे है। एनडीए 163 सीटों पर आगे है तो महागठबंधन 76 सीटों पर। हालांकि, रुझानों में एनडीए की फिर से सरकार बनना निश्चित हो गया है।

2025-11-14 04:18 GMT

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग प्रारंभ हो गई है। रुझानों में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। पहले चरण में एनडीए 160 सीटों पर आगे चल रहा तो महागठबंधन 80 सीटों पर आगे है। खास बात यह है कि एग्जिट पोलों में एनडीए के जेडीयू को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने का अंदेशा जताया गया था। मगर बीजेपी जेडीयू से आगे निकल गई है। पहले चरण में बीजेपी 75 सीटों पर आगे चल रही, जबकि जेडीयू 69 पर आगे है। वहीं महागठबंधन 80 सीटों पर आगे है।

2025-11-14 04:14 GMT

शुरुवाती रुझानों में NDA को बढ़त

Tags:    

Similar News