2020 के विधानसभा चुनाव में लोकजनशक्ति पार्टी से... ... Bihar Chunav 2025 Parinam Live Update: जात-पात की दीवारें टूटीः बिहार विधानसभा चुनाव में यादव बहुल इलाकों में भी महागठबंधन पिछड़ गया, यूपी के बाद बिहार में भी जातीय राजनीति का केंद्र ढहा
2020 के विधानसभा चुनाव में लोकजनशक्ति पार्टी से एलायंस न होने से सबसे अधिक नुकसान जेडीयू को हुआ था। जेडीयू को सिर्फ 43 सीटों से संतोष करना पड़ा था। 2015 के विधानसभा चुनाव की तुलना में जेडीयू को 28 सीटों का नुकसान हुआ था। 2015 में जेडीयू को 71 सीटें मिली थी। इस बार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए का हिस्सा बनी। इससे सबसे अधिक जेडीयू को फायदा हुआ। जेडीयू इस बार अभी तक के रुझानों में 73 सीटों पर आगे चल रही है। याने 2015 में जो जेडीयू की स्थिति थी, उसी पोजिशन में जेडीयू पहुंच गया है। बीजेपी की इस बार सीटों की जरूर बढ़ती मिलती दिखाई पड़ रही है। बीजेपी को रुझानों में 77 सी8 सीटों पर बढ़त मिल चुकी है।
Update: 2025-11-14 05:04 GMT