Arvind Kejriwal Arrested: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर CM मोहन यादव बोले "पद का इतना लालच शोभा नहीं देता"

Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया गया है. अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी को लेकर अलग - अलग नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं.

Update: 2024-03-22 06:01 GMT

Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया गया है. अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी को लेकर अलग - अलग नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. इसपर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा इतना लालच शोभा नहीं देता.

सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा". यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक सीएम के रूप में वह जेल जा रहे हैं। पद का इतना लालच अरविंद केजरीवाल को शोभा नहीं देता। उन्हें सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए." 

वहीँ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने घोटाला तो किया है और जांच एजेंसियों से दूर भागते रहें. उनका अहंकार उनके भ्रष्टाचार से भी ज्यादा बड़ा था...इनके बाकी मंत्री को भी जेल जाना पड़ा था. ये वो व्यक्ति है जो राजनीति में आने से पहले कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता था और कहते थे कि कांग्रेस के साथ कभी भी हाथ नहीं मिलाऊंगा..जनता ने उन्हें मुख्यमंत्री दिल्ली की विकास के लिए चुना था. अरविंद केजरीवाल दिल्ली का विकास भी नहीं करा पाए."

बता दें गुरूवार को शराब नीति मामले में हुई 2 घंटो की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।.ईडी ने पहले 10वां समन जारी किया और उसके बाद उनके आवास पर पहुंची. जहां सीएम से दो घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान ईडी के संयुक्त निदेशक कपिल राज भी केजरीवाल के आवास पर मौजूद रहे। PMLA की धारा 50 के तहत केजरीवाल का बयान दर्ज किया गया.

Tags:    

Similar News