सरकार बेच रही टमाटर, यहां इतने रुपए हुआ सस्ता...बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को राहत, जाने कीमत

Update: 2023-07-16 08:02 GMT

नईदिल्ली। देश मे बढ़ती महंगाई से लोग परेशान है। इन सब के बीच केंद्र सरकार ने आमजनों को राहत दी है। केंद्र सरकार दिल्ली-एनसीआर और कुछ स्थानों में आज से लोगों को सस्ते कीमत में टमाटर बेच रही है। ये टमाटर 80 रुपए किलों में बिक रहे है। वहीं, मोबाइल वैन के जरिये 90 रुपये किलोग्राम की दर से शुक्रवार को केंद्र सरकार ने बिक्री शुरू की थी। सरकार के हस्तक्षेप के बाद टमाटर की थोक कीमतों में कमी आई है। 

देश के अलग-अलग इलाकों में सरकार उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सीधे टमाटर बेच रही है। कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से टमाटर खरीद कर एनसीसीएफ सीधे उपभोक्ताओं को 90 प्रति किलो की दर से टमाटर बेच रही थी और अब उसकी कीमत 10 रुपये घटाकर 80 प्रति किलो कर दी गई है। देशभर में लगभग 500 जगहों पर सरकार सीधे टमाटर बेच रही है।

एक अधिकारिक बयान में कहा गया कि, दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में कई केंद्रों पर रविवार को बिक्री शुरू हो गई है। ऐसे स्थानों पर मौजूदा बाजार कीमतों के आधार पर रियायती मूल्य पर टमाटर की बिक्री सोमवार से और ज्यादा शहरों में बढ़ाई जाएगी।

बता दें कि जुलाई-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर की अवधि के दौरान बढ़ जाती हैं, क्योंकि आम तौर पर ये महीने कम उत्पादन वाले होते हैं।

Tags:    

Similar News