Raipur crime news: तीन वर्षो की तुलना में 2022 में लंबित अपराधों का प्रतिशत सबसे कम
रायपुर। राजधानी पुलिस ने तीन वर्षों के अपराधों की गणना कर तुलना की है। वर्ष 2019 में रायपुर के सभी थानों में कुल 14,557 अपराध पंजीबद्ध किये गये थे, जिसमें 1,404 अपराध लंबित रहें इस प्रकार लंबित अपराध का प्रतिशत 09.64 रहा।
वर्ष 2020 में रायपुर के समस्त थानों में कुल 10,998 अपराध पंजीबद्ध किये गये थे, जिसमें 1,770 अपराध लंबित रहें इस प्रकार लंबित अपराध का प्रतिशत 16.09 रहा।
वहीं, वर्ष 2021 में रायपुर के समस्त थानों में कुल 13,135 अपराध पंजीबद्ध किये गये थे, जिसमें 1,716 अपराध लंबित रहें इस प्रकार लंबित अपराध का प्रतिशत 13.06 रहा।
वर्ष 2022 में रायपुर के समस्त थानों में कुल 16,202 अपराध पंजीबद्ध किये गये थे, जिसमें 1,349 अपराध लंबित रहें इस प्रकार लंबित अपराध का प्रतिशत 08.32 रहा।
इस प्रकार वर्ष 2022 में सर्वाधिक अपराधों का निकाल करते हुए विगत 3 वर्षो की तुलना में वर्ष 2022 में लंबित अपराध का प्रतिशत कम रहा।