Raipur Airport: एयरपोर्ट के पार्किंग सिस्‍टम में बड़ा बदलाव: कैश नहीं अब एयरपोर्ट पर फास्‍ट टैग से कटेगा शुल्‍क

Raipur Airport:

Update: 2023-11-27 08:59 GMT

Raipur Airport: रायपुर। स्‍वामी विवेकानंद अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट की पार्किंग व्‍यवस्‍था में बड़े बदलाव की तैयारी चल रही है। इसके तहत एयरपोर्ट की पर्किंग में कैश का सिस्‍टम पूरी तरह बंद करने की योजना है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने पार्किंग ठेकेदार के खिलाफ मिल रही लगातार शिकायतों को देखते हुए यह फैसला लिया है।

बता दें कि एयरपोर्ट की पर्किंग में लोगों से मनमाना शुल्‍क वसूली और रंगदारी की शिकायतें आम हो गई हैं। हाल ही में एनपीजी न्‍यूज ने भी इस संबंध में एक खबर भी प्रकाशित किया था। हरकत में आए एयरपोर्ट प्रबंधन ने बैठक की और पार्किंग ठेकेदार को नोटिस जारी कर तलब किया। बैठक में पार्किंग ठेकेदार के अलावा बैठक में वाणिज्यिक, संचालन विभाग के प्रमुख और एएआई के मुख्य सुरक्षा अधिकारी भी शामिल हुए।

इस बैठ क में तय किया गया कि किसी भी मानवीय हस्तक्षेप को कम करने के लिए जल्द से जल्द आरएफआईडी की स्थापना और फास्टटैग के माध्यम से पार्किंग शुल्क का स्वचालित संग्रह। एजेंसी को 7 कार्य दिवसों के भीतर सिस्टम की स्थापना और कमीशनिंग का काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

पार्किंग ठेकेदार को निर्देश दिया गया है कि वह व्यस्त समय के दौरान यातायात प्रबंधन के लिए अधिक कर्मचारियों को नियुक्त करे, गलती करने वाले कर्मचारियों को बदल दे और भीड़भाड़ से बचने के लिए वाहनों का सुचारू प्रवाह सुनिश्चित करे।

एएआई की पार्किंग नीति की सक्रिय निगरानी और कार्यान्वयन और यदि कोई पार्किंग संबंधी समस्या है तो उसके त्वरित निवारण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति का गठन किया गया है।

हवाई अड्डे पर यात्रियों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है और एजेंसी को सचेत कर दिया गया है कि आगे किसी भी शिकायत पर अनुबंध की समाप्ति सहित अनुबंध के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- रायपुर एयरपोर्ट की पर्किंग में रंगदारी: 20 के बदले वाहन चालकों से हो रही 50 रुपये की अवैध वसूली

रायपुर। रायपुर स्थित स्‍वामी विवेकानंद अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट की पर्किंग में अवैध वसूली की वजह से लोग त्रस्‍त हैं। एयरपोर्ट पर चार पहिया वाहन चालकों से 20 रुपये के बदले 50 रुपये तक की अवैध वसूली हो रही है। इस मामले की शिकायत रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी तक भी पहुंची है। इस पर अथॉरिटी की तरफ से पार्किंग ठेकेदार को नोटिस जारी किए जाने की बात कही जा रही है।

रायपुर के रहने वाले नितिन सिंघवी ने दो दिन पहले एक्‍स (ट्वटी) करके एयरपोर्ट की पार्किंग में हो रही अवैध वसूली की शिकायत की थी। सिंघवी ने बताया कि एअरपोर्ट पर पार्किंग की अवैध वसूली के मेरे ट्वीट के बाद अथॉरिटी ने खेद वक्त कर कहा है कि ठेकेदार को शो कॉज नोटिस जारी किया है। अनुबंध अनुसार पेनल्टी लगाई जाएगी। मैंने ट्वीट कर पूछा था कि रंगदारी की वसूली कब बंद होगी? निजी वाहनों से रुपये 20 की जगह रु 50 वसूला जाता है। गणना एक माह में लाखों की अवैध वसूली बताती है। अनुबंध अनुसार पेनल्टी कुछ हजार की ही लगाई जाएगी। इससे अवैध वसूली नहीं रुक पाएगी। एक अनुमान के अनुसार अवैध वसूली प्रति माह रुपये 5 लाख तक की हो सकती है। जबकि ठेका रु 6,57,777/- प्रति माह की दर से 13.08.2019 को दिया गया था।

Tags:    

Similar News