पदोन्नति से इंकार करने पर सरकारी अधिकारी- कर्मचारियों को देना होगा शपथ पत्र, नही मांगेंगे भविष्य में प्रमोशन
लखनऊ । पदोन्नति से इंकार करने वाले सरकारी कर्मियों के लिए बड़ी खबर है। अब ऐसा करने पर अब उन्हें स्थायी रूप से पदोन्नति से वंचित होना होगा। यूपी सरकार के चीफ सेकेट्री ने इस आशय का एक आदेश जारी किया है।
अक्सर देखा जाता है कि कर्मियों को पदोन्नति के साथ ही नई जगह पदस्थापना दी जाती है। ट्रांसफर को देखते हुए कई सरकारी कर्मी प्रमोशन ठुकरा देते हैं। पर यह बाते भी सरकार के संज्ञान में आ रही थी कि तत्कालिक तौर पर भले ही प्रमोशन न लेकर निचले पदों में ही उसी स्थान पर कर्मी जमे रहते हैं, पर जैसे ही उनको सुविधानुसार पोस्टिंग मिलती है तो वे प्रमोशन ले लेते है। इन सब स्थितियों से बचने के लिए सरकार ने अब इसका स्थायी हल निकाल लिया है।
यूपी सरकार के मुख्यसचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने एक आदेश जारी कर स्प्ष्ट किया है कि जो भी सरकारी कर्मी अब यदि प्रमोशन लेने से इंकार करेगा उन्हें भविष्य में कभी पदोन्नति नही दी जाएगी। इसके साथ ही उन्हें भविष्य में अच्छी पोस्टिंग भी नही दि जाएगी। मुख्यसचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कर्मी यदि प्रमोशन नही लेना चाहते तो उन्हें शपथ पत्र भर कर देना होगा कि वे भविष्य में कभी भी प्रमोशन नही लेंगे। इसके साथ ही चीफ सेकेट्री ने कहा है कि आगे पात्रता सूची में भी उनका नाम शामिल नही किया जाएगा। यूपी सरकार के ऐसे सख्त फैसले से कहा जा रहा है कि सरकारी कर्मी अब हमेशा के लिए प्रमोशन छीन जाने के भय से प्रमोशन से इंकार नही करेंगे।