नूपुर शर्मा का गर्दन काट के लाने पर अपना घर देने का एलान करने वाला अजमेर शरीफ दरगाह का खादिम गिरफ्तार

Update: 2022-07-06 09:53 GMT
नूपुर शर्मा का गर्दन काट के लाने पर अपना घर देने का एलान करने वाला अजमेर शरीफ दरगाह का खादिम गिरफ्तार
  • whatsapp icon

अजमेर। नूपुर शर्मा का गर्दन काट कर लाने पर इनाम की घोषणा करने वाले आरोपी को अजमेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी अजमेर शरीफ दरगाह का खादिम हैं। जिसे बीती रात गिरफ्तार किया गया है।

पैग़म्बर पर विवादित टिप्पणी करने पर नूपुर शर्मा का सर काट के लाने पर इनाम की घोषणा सलमान चिश्ती ने की थी। उसने एक वीडियो जारी कर खुद को इस्लाम का सच्चा सिपाही बताते हुए कहा था " वक्त पहले जैसा नहीं रहा, वरना वह बोलता नहीं। आगे वह कहता है, "कसम है मुझे पैदा करने वाली मेरी माँ की, मैं उसे सरेआम गोली मार देता। मुझे मेरे बच्चों की कसम, मैं उसे गोली मार देता और आज भी सीना ठोक कर कहता हूँ जो भी नुपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, मैं उसे अपना घर दे दूँगा और रास्ते पर निकल जाऊँगा। ये वादा करता है सलमान।"

वीडियो सामने आने पर अजमेर पुलिस ने उसके खिलाफ कल देर रात मामला दर्ज किया था। आज उसकी गिरफ्तारी भी कर ली गई है। अजमेर के एडिशनल एसपी विकास सोंगवान ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि सलमान चिश्ती आपराधिक किस्म का ही व्यक्ति है। उस पर हत्या व हत्या के प्रयास जैसे 13 संगीन मामले भी पूर्व से दर्ज है।

Tags:    

Similar News