NARHARPUR VIDHAYAK CAR ACCIDENT CASE : छत्तीसगढ़ में जो विधानसभा क्षेत्र ही नहीं उस क्षेत्र के विधायक की गाड़ी ने रौंदा बाइक सवार को, पुलिस जाँच में जुटी

NARHARPUR VIDHAYAK CAR ACCIDENT CASE : भानुप्रतापपुर के बस स्टैंड में कल रात एक कार ने दो बाइक को रौंद दिया, जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए है। जब लोगों ने कार को पकड़ा तो उसमें विधायक नरहरपुर का नेमप्लेट लगा हुआ था, जबकि नरहरपुर विधानसभा नहीं है बल्कि कांकेर विधानसभा का एक ब्लॉक है.

Update: 2025-09-17 08:07 GMT

NARHARPUR VIDHAYAK CAR ACCIDENT CASE : छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक ऐसी अनोखी घटना घटी है जिसने सुरक्षा और प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिया है. पूरी घटनाक्रम ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है की खुद के स्वार्थ के लिए लोग प्रसाशन  को भी लोग अपने लपेटे में ले सकते हैं. दरअसल मामला यह है की गाडी में वीआईपी दिखने का इतना ज्यादा फितूर चढ़ा की गाडी मालिक ने खुद को विधायक ही बना डाला. और मामला उजागर तब हुआ जब उस गाड़ी से एक सड़क दुर्घटना घटी और कुछ लोग घायल हो गए.  मामला जिले के भानुप्रतापपुर का है,  जहां एक युवक ने उस विधायक का बोर्ड लगा डाला जो विधानसभा है ही नहीं।


मिली जानकारी के अनुसार भानुप्रतापपुर के बस स्टैंड में कल रात एक कार ने दो बाइक को रौंद दिया, जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए है। जब लोगों ने कार को पकड़ा तो उसमें विधायक नरहरपुर का नेमप्लेट लगा हुआ था, जबकि नरहरपुर विधानसभा नहीं है बल्कि कांकेर विधानसभा का एक ब्लॉक है। अब सवाल ये उठता है कि यह अज्ञानी युवक किस इरादे से फर्जी विधायक का नेमप्लेट लगाकर घूम रहा था।


हादसे के बाद नाराज भीड़ ने गाड़ी को घेर लिया और तुरंत पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त किया और उसमें सवार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।


शराब के नशे में धुत था आरोपी चालक


आरोपी चालक जिसका नाम आकाश नायक निवासी संजयपारा बताया जा रहा है वह शराब के नशे में धुत था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर कार को जब्त कर लिया। जांच के दौरान आरोपी की गाड़ी के जांच में भारत के प्रतीक चिन्ह अशोक स्तंभ और विधायक नरहरपुर लिखा एक बोर्ड मिला। हालांकि इस तरह की कोई विधानसभा कांकेर जिले में नहीं है और ना यहाँ से कोई विधायक है जबकि नरहरपुर एक ब्लॉक है, जो कि कांकेर विधानसभा के अंतर्गत आता है। जिसके वर्तमान विधायक आशाराम नेताम हैं।


कार्रवाई की उठी मांग

आरोपी के गाड़ी से बोर्ड मिलने के बाद अब लोगों में चर्चा का बाजार बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लोग इस तरह के फर्जी बोर्ड बनाकर गलत काम कर रहे हैं. सरकारी रुतबा दिखाकर नियमों की अनदेखी करते हैं. लोगों का कहना है कि इस तरह के लोगों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपी कार चालक को पकड़ लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.


फर्जी बोर्ड की होगी जांच

कांकेर पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में कार के नंबर और मालिक की जानकारी निकाली जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि गाड़ी पर विधायक और भारत सरकार का बोर्ड क्यों और किस उद्देश्य से लगाया गया था। वाहन के फिटनेस, रजिस्ट्रेशन, और परमिट की जांच भी की जाएगी।



Tags:    

Similar News