क्या लव जिहाद ने ले ली नेशनल खिलाड़ी संजना की जान, Video वायरल करने की धमकी देता था अब्दुल...

Update: 2023-06-09 11:22 GMT

जबलपुर। बेसबाॅल नेशनल खिलाड़ी की ख़ुदकुशी मामले में नया खुलासा सामने आया है। आरोप है कि आरोपी अब्दुल मंसूरी उर्फ राजन की धमकी से परेशान होकर संजना बरकड़े ने खुदकुशी कर ली थी। मामले में पुलिस ने राजन को रीवा से गुरूवार को गिरफ्तार किया था। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अब्दुल मंसूरी की मुलाकात एक साल पहले नेशनल प्लेयर्स संजना बरकड़े से सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। इस दौरान आरोपी ने अपना नाम सिर्फ राजन ही बताया था। दोस्ती होने के बाद राजन मिलना जुलना भी करता था। इस बीच संजना को पता चला कि राजन का पूरा नाम अब्दुल मंसूरी है और वो उससे ये बात छुपाए रखा था, जिसके बाद इसकी पूरी जानकारी युवती ने अपने परिजनों को दी थी।

सच्चाई पता लगने के बाद से बेसबाॅल खिलाड़ी ने अब्दुल से बात करना बंद कर दी थी। इस बात से नाराज होकर आरोपी ने उसकी कुछ फोटो और एक वीडियो प्राइवेट टैग इंस्टाग्राम में अपलोड कर दिया था। यह बात संजना को पता चली तो संजना ने अब्दुल मंसूरी से स्टोरी को इंस्ट्राग्राम से हटाने का दबाव बनाया। लेकिन अब्दुल ने उसकी बात नहीं सुनी। 

संजना के पिता ने बताया कि उनकी बेटी अब्दुल के साथ दोस्ती तोड़ना चाहती थी, लेकिन अब्दुल ऐसा नहीं चाहता था। अब्दुल उनकी बेटी के वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट मीडिया में वायरल करने की धमकी देता था। अब्दुल की धमकियों से परेशान उनकी बेटी तनाव में आ गई और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

Full View

मालूम हो कि संजना अपने माता-पिता के साथ जबलपुर संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के गंगा नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी। 4 जून को उसके माता-पिता पारिवारिक समारोह में शामिल होने गांव गए थे। तभी संजना ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी थी। मृतिका के पिता ने उसके दोस्त अब्दुल पर बेटी के आत्महत्या का आरोप लगाया था. पिता का कहना है कि आरोपी की प्रताड़ना से तंग आकर संजना ने आत्महत्या की। 

Tags:    

Similar News