Indian Media Journalist Union: आज राजधानी रायपुर में जुटेंगे देश और प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार
Indian Media Journalist Union:
Indian Media Journalist Union: रायपुर। देशभर के वरिष्ठ पत्रकार आज राजधानी रायपुर में जुटेंगे। यहां एक सम्मेलन का आयोजन किया है। कार्यक्रम का आयोजन इंडियन मीडिया जर्नलिस्ट यूनियन ने किया है, जो कि देशभर के प्रगतिशील और वरिष्ठ पत्रकारों का एक विशेष संगठन है। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल पुसदकर और प्रदेश महासचिव नौशाद खान ने बताया कि यूनियन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन राजधानी रायपुर में पुजारी पार्क में 27 दिसंबर दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जा रहा है।
देशभर के वरिष्ठ पत्रकारों और यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाला भास्कर और राष्ट्रीय महासचिव रोहिताश सैन के नेतृत्व में एक 30 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल राजधानी रायपुर पहुंच चुका है। देश भर से आए पत्रकारों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परम्पराओं से अवगत कराने के लिए प्रतिनिधि मंडल का गरियाबंद जिले के दर्शनीय और सांस्कृतिक स्थल जतमई और घटारानी के दर्शन एवं भम्रण का कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष अनिल पुसदकर द्वारा आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परम्पराओं से देश के विभिन्न राज्यों से आए पत्रकारों को परिचित करना है।
आज की बैठक दो सत्रों में होगी। प्रथम सत्र में यूनियन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित है वहीं दूसरे सत्र में आपसी संवाद और सम्मान समारोह का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पत्रकारों के निजी हितों की रक्षा सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और निर्णय लिए जाने वाले हैं। आपसी संवाद में समसामयिक विषयों सहित कनिष्ठ पत्रकारों का मार्गदर्शन सहित वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता की चुनौतियों पर भी एक सार्थक चर्चा आयोजित है। प्रदेश अध्यक्ष अनिल पुसदकर ने राज्य भर से सभी पत्रकारों को निमंत्रित किया है और कहा है कि राष्ट्रीय स्तर का यह राजधानी रायपुर और छत्तीसगढ़ प्रदेश के निर्माण के बाद पहला कार्यक्रम है अधिक से अधिक संख्या में सभी पत्रकार सम्मेलन में भाग ले और ऐसे आयोजनों का लाभ लें।