Chhattisgarh News: संभाग आयुक्‍त को सौंपी गई इस विश्‍वविद्यालय की कमान, अधिसूचना जारी..

Chhattisgarh News:

Update: 2024-09-14 06:57 GMT
छुट्टियों से स्कूलों का कोर्स बाधित: साल में 220 दिन क्लास जरुरी, लग पा रही सिर्फ..., स्कूल एसोसियेशन प्रेसिडेंट बोले...
  • whatsapp icon

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ सरकार ने राज्‍य के एक विश्‍वविद्यालय की कमान संभाग आयुक्‍त को सौंपी दी। इस संबंध में राजभवन से आदेश जारी कर दिया गया है। संभाग आयुक्‍त अगले 6 महीने तक विश्‍वविद्यालय के कुलपति की जिम्‍मेदारी भी संभालेंगे।

राजभवन से जारी आदेश के अनुसार दुर्ग संभाग आयुक्‍त को हेमचंद यादव विश्‍वविद्यालय दुर्ग के कुलपति की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। आदेश में बताया गया है कि विश्‍वविद्यालय के मौजूदा कुलपति डॉ. अरुण पल्‍टा का कार्यकाल 12 सितंबर को पूरा हो गया है। इस वजह से संभाग आयुक्‍त को विश्‍वविद्यालय की जिम्‍मेदारी सौंप दी गई है। डॉ. पल्‍टा को 2019 में कुलपति बनाया गया था।

Tags:    

Similar News