Chhattisgarh News: CG शिक्षकों की भर्ती और प्रमोशन को लेकर मंत्री बृजमोहन का ट्वीट: पढ़ें शिक्षा मंत्री ने 33 हजार शिक्षकों की भर्ती को लेकर क्‍या कहा...

Chhattisgarh News:

Update: 2024-02-21 15:28 GMT

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में शिक्षकों की भर्ती और प्रमोशन को लेकर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट (एक्‍स) किया है। अग्रवाल ने लिखा है- छत्तीसगढ़ विधानसभा में मेरी घोषणा के अनुसार 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही 22 हजार शिक्षकों का प्रमोशन का प्रॉसेज भी प्रारंभ हो चुका है। ग्रेडेशन की प्रारंभिक सूची जारी कर दी गई है। विधानसभा में शिक्षकों का प्रमोशन छह महीने में कंप्लीट करने का ऐलान किया था। घोषणा के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने तत्परता दिखाते हुए प्रक्रिया को तेज गति से आगे बढ़ाया है। शिक्षकों का तीन साल से ग्रेडेशन लिस्ट जारी नहीं हुआ था और बिना ग्रेडेशन लिस्ट जारी हुए, प्रमोशन नही हो सकता था।

यह भी पढ़ें- नौकरी की बड़ी खबरः सरकार अब छत्तीसगढ़ी पढ़ने वालों के लिए भी खोलने जा रही नौकरी के द्वार, शिक्षक भर्ती में इस बार छत्तीसगढ़ी के साथ इस विषय की भी पात्रता

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 33 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है। राज्य बनने के बाद यह सबसे बड़ी भर्ती होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ही नहीं, बल्कि किसी भी विभाग में पिछले 23 साल में इतने व्यापक स्तर पर भर्ती नहीं हुई है। पिछली सरकार ने 12489 शिक्षकों की नियुक्ति जरूर की मगर इस बार इससे तीन गुना संख्या में भरती होने जा रही है। दरअसल, छत्तीसगढ़ बनने से पहले ही मध्यप्रदेश के समय में शिक्षक भर्ती की जगह शिक्षाकर्मी सिस्टम प्रारंभ हो गया था। इसलिए, सालों से शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पाई है।

बहरहाल, स्कूल शिक्षा विभाग युवाओं के लिए शिक्षक भर्ती में एक अहम फैसला लेने जा रहा है। सरकार अब छत्तीसगढ़ी में पढ़ाई करने वालों के लिए नौकरी का द्वार खोलने जा रही है। छत्तीसगढ़ में एमए किए लोगों को भी शिक्षक भर्ती में आवेदन करने की पात्रता रहेगी। इस समय पं0 सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में एमए छत्तीसगढ़ी की पढ़ाई होती है। इससे फायदा यह होगा कि बाकी कालेजों और विश्वविद्यालयों में अब छत्तीसगढ़ी की पढ़ाई होने लगेगी। इसके साथ शिक्षक स्तर तक अभी कामर्स के विद्यार्थियों के मौका नही मिलता था।

अब बीकॉम किए हुए युवा भी शिक्षक और सहायक शिक्षक पद के लिए आवेदन कर सकेंगे। डीपीआई के अफसरों ने बताया कि इसका प्रस्ताव शिक्षा मंत्री को भेज दी गई है। वहां से फैसला लेने के बाद शिक्षकों की भर्ती में इसे लागू कर दिया जाएगा। जानकारों का कहना है कि इससे न केवल छत्तीसगढ़ी भाषा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि बड़ी संख्या में युवाओं को भी फायदा पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें- छत्‍तीसगढ़ी में एमए वालों के लिए खुला सरकारी नौकरी का दरवाजा


Tags:    

Similar News