Chhattisgarh Budget 2024: Live सीजी बजट 2024: विष्‍णुदेव साय सरकार का पहला बजट: पढ़ें वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी की बड़ी घोषणाएं

Update: 2024-02-09 06:48 GMT
Live Updates - Page 3
2024-02-09 07:53 GMT

Upsc की तैयारी

Upsc की तैयारी के लिए द्वारिका, दिल्ली में यूथ हॉस्टल में 65 बच्चों के सीटों को बढ़ाकर 200 बच्चों को तैयारी कराने का प्रावधान।

 5 वर्षों तक निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराएंगे।

- फोर्टिफाइड चावल के लिए 209 करोड़ का प्रावधान।

शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 5000 करोड़ से अधिक का प्रावधान

महतारी वंदन योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को ₹12000 वार्षिक दिया जाएगा

117 करोड रुपए का प्रावधान

ग्राम पंचायत स्तरीय महिला सदन बनाने के लिए 50 करोड रुपए का प्रावधान

2024-02-09 07:50 GMT

महतारी वंदन योजना

12 हजार रुपये हर वर्ष दिया जाएगा। 

समक्षम आंगनाबड़ी केंद्र 700 करोड़। 

10 नई अमरेला योजना। 

पीएम मातृवंदन योजना के लिए 10 करोड़ 

पंचायतों में महिला सदन बनाया जाएगा। 




2024-02-09 07:45 GMT

ग्रामीण विकास

- पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अंतर्गत 70 हजार 539 करोड़ का प्रावधान, 70 प्रतिशत वृद्धि।

- ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार हेतु 2887 करोड़ का प्रावधान।

- सड़कों के लिए 841 करोड़ का प्रावधान।

- कचरा प्रबंधन की योजनाओं के लिए 400 करोड़ का प्रावधान।

2024-02-09 07:44 GMT

रोजगार

सिंचाई बांधों के लिए 72 करोड रुपए का प्रावधान

सिंचाई के लिए रकबे के विस्तार के लिए 3000 करोड़ रुपए राशि का प्रावधान।

- 10 करोड़ से अधिक के 156 कार्यों के लिए प्रावधान।

- केलो परियोजना के नहर निर्माण कार्य 100 करोड़ से पूरा किया जाएगा।

- राज्य जल केंद्र की स्थापना के लिए 1 करोड़ का प्रावधान।

- सिंचाई बांधो की सुरक्षा के लिए 72 करोड़ रुपए का प्रावधान।

स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार देने के लिए 561 करोड रुपए का प्रावधान



2024-02-09 07:42 GMT

छत्‍तीसगढ़ बजट 2024

सिंचाई बांधों की देखभाल और मरम्‍मत के लिए राज्‍य बांध सुरक्षा संगठन का गठन किया जाएगा। 

कृषि बजट में 33% की वृद्धि हुई है, अब इसका कुल 13,438 करोड़ रुपए का प्रावधान हुआ है।

कुनकुरी, रामचंद्रपुर, खडग़ांव, शीलफिलि में कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी।

दुर्ग एवं सरगुजा जिले में कृषि यंत्री कार्यालय की स्थापना।

14 विकासखंड में नवीन नर्सरी की स्थापना।

सिंचाई परियोजनाओं के लिए 300 करोड रुपए का प्रावधान

केलो परियोजना के तहत रायगढ़ में सिंचाई परियोजनाओं को गति देने के लिए 100 करोड रुपए का प्रावधान 




2024-02-09 07:39 GMT

कृषि

कुनकुरी में कृषि महाविद्यालय 

रामचंद्रपुर में महाविद्यालय 

मनेंद्रगढ़ में कृषि महाविद्यालय 

सूरजपुर  और रायगढ़ में उद्यानिकी महाविद्यालय 

सतरेंगा में एक्‍वा  पार्क की स्‍थापना की जाएगी। 




2024-02-09 07:36 GMT

बजट में प्रमुख प्रावधान

- वर्ष 2030 तक सकल घरेलू उत्पाद के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें पूंजीगत में पर्याप्त वृद्धि करनी होगी।

- हमारी जीडीपी में अभी भी सेवा क्षेत्रों का योगदान 31% है इसे बढ़ाने की आवश्यकता है।

- आवास योजना के लिए दूसरे अनुपूरक में हमने 3800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। अब 8369 करोड़ का प्रावधान अब कर रहे हैं।

- कृषि उन्नति योजना के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान।

- नल जल योजना के लिए 4, 500 करोड़ रुपए का प्रावधान।

2024-02-09 07:36 GMT

छत्‍तीसगढ़ का बजट 2024

मोदी जी ने बदलबो-बदलबो का नारा दिया था।

- यह नारा विकासशील छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने के लिए है।

- छत्तीसगढ़ आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन होगा।

- मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम के राम राज से बड़ा सुशासन का मॉडल पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलता।

- तुलसीदास जी ने रामराज्य की अवधारणा समझाई है।

रामराज्य की अवधारणा को आदर्श मानकर हम लगातार काम करेंगे

2024-02-09 07:35 GMT

मोदी की गारंटी

गरीबों के लिए 18 लाख आवास के लिए बजट। 

महतारी वंदन योजना काे कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है। एक मार्च से यह योजना लागू कर दी जाएगी। 

किसानों को लंबित बोनस दिया जा चुका है। 

बोनस के लिए 10 हजार करोड़ की व्‍यवस्‍था की गई है। 

4500 करोड़ जल जीवन मिशन के लिए 




2024-02-09 07:32 GMT

छत्तीसगढ़ एडवाइजरी काउंसिल का गठन करेंगे

नया रायपुर में आईटी हब विकसित किया जाएगा

कोरबा, रायगढ़, उरला, सिलतरा जैसे क्षेत्रों में उद्योगों को और आगे बढ़ाया जाएगा

- 9वां स्तंभ, छत्तीसगढ़ की संस्कृति का विकास हमारा संकल्प है।

- 10वां, क्रियान्वयन का महत्व।

हम प्रदेश की आर्थिक स्थिति को बढ़ाने के लिए सत्य कार्य करेंगे देश और दुनिया में चल रहा है बेस्ट प्रैक्टिस को हम अपनाएंगे

छत्तीसगढ़ एडवाइजरी काउंसिल का गठन करेंगे

Tags:    

Similar News