CG News-डाॅक्टर की डूबने से मौतः एनीकट में दोस्तों के साथ गए थे नहाने, पानी में डूबने से मौत...

डाॅक्टर का नाम नीरज वैभव मिंज था और जशपुर के मनोरा थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ थे।

Update: 2023-06-12 13:38 GMT

जशपुर। दोस्तों के साथ नहाने गए डाॅक्टर की डूबने से मौत हो गई। डाॅक्टर का नाम नीरज वैभव मिंज था और जशपुर के मनोरा थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ थे। नीरज वैभव मिंज कोरबा के रहने वाले थे। घटना की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद से सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक, मनोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डाॅक्टर नीरज वैभव मिंज 34 वर्ष सोमवार को अपने दोस्तों के साथ खरसोता एनीकट में नहाने गए थे। इस दौरान सभी पानी में उतर कर नहाने लगे, तभी डाॅक्टर नीरज पानी में डूबने लगे। देखते ही देखते पल भर में डाॅक्टर पानी में समा गए। 

घटना के बाद नीरज के दोस्तों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दोस्तों ने पुलिस को बताया कि नीरज को तैरना नहीं आता था। इस वजह से वह डूबने लगे तो खुद को बचा नहीं पाए। पुलिस और गोताखोर की टीम ने शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

ब्लू वॉटर में डूबे तीनों युवकों की मौत, नहाने के दौरान डूबे, काफी मशक्कत के बाद तीनों के शव पानी से निकाले गए

रायपुर 12 जून 2023। राजधानी के माना स्थित ब्लू वॉटर में डूबे तीनों युवकों के शव को पानी से बाहर निकाल लिया गया है। तीनों युवक रविवार को नहाने के दौरान डूब गए थे। गोताखोर की टीम में रेस्क्यू कर रविवार को दो शव और आज सुबह एक शव को निकाल लिया है।

जानकारी के मुताबिक, बिरगांव क्षेत्र के गाजीनगर से तीन युवक नदीम अंसारी, शाहाबाज अंसारी और फैजल अंसारी घूमने के लिए माना स्थित ब्लू वॉटर आये थे। इस दौरान तीनों युवक नहाने के लिए ब्लू वॉटर में उतरे। तभी तीनों गहरे पानी मे समा गए। आसपास के लोगों ने डूबते हुए उन्हें देखा तो इसकी सूचना माना पुलिस को की।

पुलिस व गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया। रेस्क्यू टीम ने दो की बॉडी को रविवार की देर शाम पानी से निकाल लिया। वहीं, एक अन्य की बॉडी को आज सुबह गहरे पानी से निकाला गया। पुलिस तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News