CG News: डिप्टी सीएम के बंगले के बाहर महिला ने की फिनायल पीने की कोशिश, पुलिस ने पहुंचाया अस्तपताल, अनुकंपा नियुक्ति की कर रही थी मांग...

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी महिला ने डिप्टी सीएम के बंगले के बाहर फिनायल पीने की कोशिश की। पुलिस ने महिला को उपचार के लिए अस्तपाल में भर्ती कराया है।

Update: 2025-08-22 13:09 GMT

CG News: रायपुर। राजधानी रायपुर में डिप्टी सीएम के घर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ की एक प्रदर्शनकारी महिला ने फिनायल पीने की कोशिश की। वक्त रहते पुलिसकर्मियों ने महिला के हाथ से फिनायल की बोतल छीनी और महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रदर्शनकारी महिला का नाम अश्वनी सोनवाने हैं।

दरअसल, पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ पिछले दो दिनों से अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर राजधानी में प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरूवार को भी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी महिलाएं अपने बच्चों के साथ डिप्टी सीएम व पंचायत मंत्री विजय शर्मा के घर पर पहुंची थी। मंत्री के प्रवास पर होने की सूचना मिलने के बाद सभी प्रदर्शनकारी बंगले के बाहर बैठ गई थीं।

आज फिर से सभी प्रदर्शनकारी डिप्टी सीएम के घर के बाहर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान प्रदर्शन में शामिल अश्वनी सोनवाने ने अपने पास रखी फिनायल की बोतल निकालकर पीने की कोशिश करने लगी।

प्रदर्शन के दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला के हाथ से फिनायल की बोतल छीनी और महिला को तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंची। अस्पताल में महिला का उपचार जारी है।

समय रहते महिला के हाथ से फिनायल की बोतल नहीं छीनी जाती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। फिलहाल दिवंगत पंचायत शिक्षाकर्मियों की महिलाओं के द्वारा प्रदर्शन जारी है।

मालूम हो कि पूर्व में कांग्रेस की सरकार के समय पंचायत शिक्षाकर्मी अनुकंपा संघ के द्वारा पूरे 307 दिनों तक हड़ताल किया गया था। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार के समय प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के बड़े नेताओं ने बीजेपी सरकार बनने पर दो दिनों में मांग पूरी करने का आश्वासन दिया था। लेकिन सरकार बने दो साल बीतने के बाद भी उनकी मांगे पूरी नहीं की गई। मजबूरन उन्हें फिर से प्रर्दशन करना पड़ रहा है।

Tags:    

Similar News