CG में ये गजब सस्पेंशन: रावण का एक भी सिर नहीं जला तो निगम कमिश्नर ने क्लर्क को सस्पेंड किया
धमतरी। कामकाज में गड़बड़ी के मामले में अधिकारी कर्मचारियों के सस्पेंशन की खबरें तो आपने पढ़ी सुनी होगी, लेकिन यहां मसला कुछ अलग है। दशहरा उत्सव के दौरान रावण का एक भी सिर नहीं जला तो नगर निगम कमिश्नर ने क्लर्क को सस्पेंड कर दिया। निगम कमिश्नर ने लिखा है कि इससे निगम की छवि धूमिल हुई है। देखें, क्या लिखा है आदेश में...