CG-महादेव ऐप को लेकर ED की छापेमारी, भिलाई के तीन बंगलों में 15 सदस्यी टीम की कार्रवाई
दुर्ग। सेंट्रल जांच एजेंसी ईडी ने भिलाई के सुपेला स्थित मैत्री विहार के तीन बंगले में छापेमारी की है। ये छापेमारी आज सुबह 6 बजे से जारी है। इस कार्रवाई में 15 सदस्यी टीम शामिल है। कार्रवाई अभी भी जारी है।
दरअसल, देश मे चर्चित महादेव एक को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को कुछ इनपुट मिला था। इसी को लेकर आज सुबह छह बजे ईडी की टीम मैत्री विहार के केरलियन उन्नीयन, दूसरी कार्रवाई भिलाई इस्पात संयंत्र से रिटायर्ड श्रीकांत मसले और तीसरी बड़ी कार्रवाई मुस्तफा मंजिल निवासी एमबी मिर्जा के बंगले पर चल रही है।
बताया जा रहा है कि तीनों के रिश्तेदार दुबई में काम करते हैं और सभी का नेटवर्क महादेव ऐप है। फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है।
Mahadev Book Photo: छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप का सटोरी ड्राइवर निकला करोड़पति, ED ने 5.39 करोड़ नगदी और 15.59 करोड़ बैंक बैलेंस किया फ्रीज...देखें ED का ट्वीट
Mahadev Book-रायपुर। बीते गुरुवार 2 नवंबर को ईडी ने महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में भिलाई निवासी ड्राइवर असीम को होटल ट्राइटन से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान असीम के पास से करोड़ों रूपए की नगदी जब्त की गई थी। आरोपी से हुए पूछताछ के बाद ईडी की टीम उसके घर भिलाई हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र भिलाई पहुंची थी। पढ़ें पूरी खबर...
CG-Mahadev Satta App-महादेव सट्टा ऐप पर बड़ी कार्रवाई: ED ने भिलाई से कांस्टेबल को किया गिरफ्तार...दुबई में सटोरियों की पार्टी में हुआ था शामिल!...
Mahadev Book-दुर्ग। महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में ईडी ने कांस्टेबल भीम यादव को गिरफ्तार किया है। भीम यादव पर दुबई में हुई सटोरियों की सक्सेस पार्टी में शामिल होना और सटोरियों का साथ देने का आरोप है। ईडी ने आरक्षक भीम यादव को रायपुर कोर्ट में पेश कर 7 दिनों की रिमांड मांगी है। पढ़ें पूरी खबर...