CG-ब्लू वॉटर में घूमने आए तीन युवक डूबे, एक का शव पानी से निकाला गया, दो की तलाश जारी

Update: 2023-06-11 14:28 GMT

रायपुर। राजधानी के माना स्थित ब्लू वॉटर में घूमने आए तीन युवक डूब गए। युवकों के डूबने की ख़बर मिलने के बाद मौके पर गोताखोर की टीम और माना पुलिस पहुंची हुई है। रेस्क्यू कर एक के शव को निकाल लिया गया है। वहीं, डूबे दो युवकों की तलाश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, बिरगांव क्षेत्र के तीन युवक नदीम अंसारी, शाहाबाज अंसारी और फैजल अंसारी घूमने के लिए माना स्थित ब्लू वॉटर आये थे। इस दौरान तीनों युवक नहाने के लिए ब्लू वॉटर में उतरे। इस दौरान तीनों गहरे पानी मे समा गए। आसपास के लोगों ने डूबते हुए उन्हें देखा तो इसकी सूचना माना पुलिस को की।

पुलिस और गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची हुई है। रेस्क्यू टीम ने एक की बॉडी को पानी से निकाल लिया है। वहीं,दो अन्य की बॉडी की तलाश पानी से की जा रही है। डूबे दो युवकों का अभी तक के कोई पता नहीं चल पाया है।

Tags:    

Similar News