Budget session of the Assembly: राशनकार्ड से जुड़ी बड़ी खबर: विधानसभा में खाद्य मंत्री ने आधार सीडिंग पर दी यह जानकारी...

Budget session of the Assembly:

Update: 2024-02-13 07:55 GMT

Budget session of the Assembly: रायपुर। प्रदेश में 95 प्रतिशत राशनकार्ड आधार कार्ड से जोड़ दिए गए हैं। यह जानकारी आज विधानसभा में प्रश्‍नकाल के दौरान खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने दी।प्रदेश में राशनकार्ड को लेकर भाजपा विधायक मोती लाल साहू ने प्रश्‍न किया था।

विधायक साहू ने दिसंबर 2018 की स्थिति में प्रदेश में प्रचलित राशनकार्ड के संबंध में जानकारी मांगी थी। इसके उत्‍तर में मंत्री बघेल ने बताया कि दिसंबर 2018 की स्थिति में 1464855 अंत्योदय कार्ड, 4260937 प्राथमिकता राशनकार्ड, 55436 एकल निराश्रित राशन कार्ड और 10630 निशक्तजन राशन कार्ड और 7277 अन्नपूर्ण राशनकार्ड प्रचलित थे। उन्‍होंने बताया कि 2018 में एपीएल श्रेणी के उपभोक्‍ताओं का कार्ड नहीं था। इसी प्रश्‍न के दौरान राजेश मूणत ने राशनकार्ड को आधारकार्ड से जोड़ने के संबंध में प्रश्‍न किया था। इस पर मंत्री ने बताया कि 95 प्रतिशत राशनकार्ड आधारकार्ड से जोड़े जा चुके हैं।


Full View


Tags:    

Similar News