भाजपा एमपी में पूर्ण बहुमत!..शिवराज सिंह बोले- नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा को पूर्ण बहुमत

Update: 2023-12-03 05:23 GMT

Shivraj Singh Chauhan (Image : X)

नई दिल्ली/भोपाल। मतगणना के शुरुआती रुझानों के साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में फिर से सरकार बनाने का दावा कर दिया है।

चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाने जा रही है।

चौहान ने भाजपा के सभी प्रत्याशियों को हृदय से शुभकामनाएं भी दी हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, "भारत माता की जय, जनता जनार्दन की जय। आज मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और मुझे विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है। भाजपा के सभी प्रत्याशियों को हृदय से शुभकामनाएं।"

भाजपा को अब तक 137 सीटों पर बढ़त मिल चुकी है। यह आकड़ा बहुमत के आंकड़े से बहुत ज्यादा है। राज्य में विधानसभा की 230 सीट हैं और उन पर मतगणना का दौर जारी है।

पहले पोस्टल बैलेट की गणना हुई और उसके बाद ईवीएम खुलने का सिलसिला शुरू हुआ। शुरुआती तौर पर जो रुझान चुनाव आयोग की तरफ से आए हैं, उनमें भाजपा लगातार बढ़त बनाए जा रही है। राज्य की 230 विधानसभा की सीटों में से 197 के रुझान जो आ रहे हैं, उसमें भाजपा को 137 और कांग्रेस को 57 सीटों पर बढ़त मिल चुकी है।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को दो और बहुजन समाज पार्टी को एक सीट पर बढ़त मिली है। इस तरह भाजपा राज्य में बहुमत के आंकड़े 116 से आगे निकल चुकी है।

Full View

Tags:    

Similar News