Bilaspur News: लापरवाही बरतने वाले डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों को निलंबन और स्थानांतरण की मिलेगी सजा

Bilaspur News: स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के साथ ही इसे पटरी पर लाने के लिए कलेक्टर अवनीश शरण ने जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान यह भी सामने आया कि आधा दर्जन से अधिक डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। नाराज कलेक्टर ने दोटूक कहा कि ऐसे डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को निलंबित करें या फिर स्थानांतरण की सजा दें। जो भी जरुरी हो वह उपाय किया जाना चाहिए। कलेक्टर ने यह भी कहा कि अगर शोकाज नोटिस देने के बाद व्यवस्था सुधर जाती है तो इसे पहले विकल्प के रूप में रखा जाएगा।

Update: 2024-12-28 13:16 GMT

Bilaspur News: बिलासपुर। स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिहाज से कलेक्टर अवनीश शरण ने जिलेभर के हेल्थ अफसरों की मीटिंग ली। इस दौरान कुछ अफसरों ने कलेक्टर से शिकायती लहजे में कहा कि चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारियों की लापरवाही भी लगातार सामने आ रही है। हेल्थ अफसरों ने बताया कि जिले में आधा दर्जन से अधिक ऐसे चिकित्सक हैं जो लगातार ड्यूटी से नदारद रहते हैं या फिर तय समय पर नहीं आते। कलेक्टर ने दोटूक कहा कि शोकाज नोटिस जारी करें। इससे बात नहीं बनती है तो निलंबन और स्थानांतरण की कार्रवाई करें। हर जरुरी उपाय जिससे व्यवस्था पटरी पर आते दिखे और लोगों को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सके। कलेक्टर ने कहा कि नव वर्ष पर सभी अपने व्यक्तिगत संकल्पों के साथ ही स्व प्रेरणा से अपने पेशेवर जीवन में भी लक्ष्य बनाएं और उसे पूरा करने के प्रयास करें।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन की दिशा में अनेक प्रयास किए जा रहे हैं, इसी क्रम में कलेक्टर ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली। कलेक्टर ने सभी विकासखंड में सीएचसी, पीएससी में आवश्यक सुविधाओं और समस्याओं की जानकारी ली और स्वास्थ्य केंद्रों में उन्नयन के लिए प्रस्ताव बनाकर देने के निर्देश दिए। सभी विकासखंडों को आगामी तीन माह में 4 स्वास्थ्य केंद्रों के उन्नयन का लक्ष्य दिया गया। कलेक्टर ने कहा के स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं में किसी भी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी।

 बीएमओ की ली क्लास,सीएचसी सेंटरों का जाना हाला

मंथन में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर अवनीश शरण ने क्रमवार सभी बीएमओ से सीएचसी केंद्रों में व्याप्त समस्याओं और सुविधाओं के विस्तार के संबंध में आवश्यक संसाधनों की जानकारी ली। सभी विकासखंडों के बीएमओ द्वारा केंद्रों में सुविधाओं के उन्नयन के लिए जरूरी संसाधनों के बारे में बताया गया और समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया गया। तखतपुर में सीएम की 50 बिस्तरों के अस्पताल उन्नयन की घोषणा और इस संबंध में जिला स्तर पर किए गए कार्यों की कलेक्टर ने जानकारी ली।

 सीएस ने कहा, डायलिसिस के लिए हो अतिरिक्त वार्ड

जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और आवश्यक संसाधनों के विषय में अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल गुप्ता ने जानकारी दी। डॉ गुप्ता ने अस्पताल से डीएडिक्शन सेंटर अन्यत्र स्थानांतरित करने ,मॉड्यूलर ओटी, डॉयलिसिस के लिए अतिरिक्त वार्ड, आधुनिक डेंटल सेटअप, परिजन शेड की मांग सहित अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए कई मांगे रखी। टीबी की नोडल अधिकारी डॉ गायत्री बांधी ने टीबी जांच के लिए आधुनिक सेटअप की भी मांग रखी।

Tags:    

Similar News