Bilaspur High Court: लीगल असिस्टेंट- 11 जनवरी को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में चयनित अभ्यर्थियों का होगा इंटरव्यू

Bilaspur High Court: लीगल असिस्टेंट पद के लिए जिन अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा पास कर ली है,उनको इंटरव्यू के लिए काल किया गया है। रजिस्ट्रार जनरल के. विनोद कुजूर ने लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए काल किया है। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट परिसर में 11/01/2025 को प्रातः 10.30 बजे जरुरी दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहने कहा गया है। देखें आदेश

Update: 2025-01-06 15:28 GMT
CG High Court: प्रदेश की जेलों से  लापता है 70 कैदी... DGP ने शपथ पत्र के साथ हाई कोर्ट को दी जानकारी

Bilaspur High Court

  • whatsapp icon

Bilaspur High Court: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने जारी आदेश में कहा है कि इंटरव्यू के लिये पात्र अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र उच्च न्यायालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं, जो अभ्यर्थी के साक्षात्कार के लिये अधिकृत प्रवेश पत्र होगा। कृपया ध्यान रखें कि किसी भी आवेदक को अन्य किसी माध्यम से प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जायेगा तथा इस संबंध में कोई पत्राचार भी स्वीकार ना करने की बाब कही गई है।

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने लीगल असिस्टेंट भर्ती परीक्षा में पास 74 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए प्रवेश पत्र जारी करने के साथ ही तिथि भी तय कर दी है। पात्र उम्मीदवारों को 11 जनवरी को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया गया है। इनका इंटरव्यू हाई कोर्ट परिसर में होगा। किन-किन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने इंटरव्यू के लिए काल किया है। लीगल असिस्टेंट के पद हेतु पात्र पाये गये अभ्यर्थियों की सूची छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने अपने वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इसमें अपात्र अभ्यर्थियों की भी सूची अपलोड की गई है।

 लाना होगा शैक्षणिक दस्तावेजों की ओरिजनल कापी

पात्र अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय समस्त शैक्षणिक, तकनीकी एवं अन्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा ई-मेल के माध्यम से प्रेषित की गई नोटरीकृत घोषणा पत्र की मूल प्रति भी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। ये दस्तावेज ना लाने की स्थिति में उम्मीदवारों को साक्षात्कार से वंचित किया जा सकता है।

 इन उम्मीदवारों को दिखाना होगा जरुरी दस्तावेज

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने यह भी कहा है कि साथ ही जिन अभ्यर्थियों को किसी शर्त के तहत पात्र किया गया है उन्हें उस शर्त के आधार पर चाही गई जानकारी / दस्तावेज साक्षात्कार के समय अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा, दस्तावेज पेश ना करने की स्थिति में इंटरव्यू से बाहर भी किया जा सकता है




 


Tags:    

Similar News