भैंस की पेसी: कोर्ट में पेशी के लिए दो भैंस को लाया गया, नजारा देख वकील भी हैरान, जानिए क्या है पूरा मामला

Update: 2023-08-11 09:21 GMT

जयपुर। अभी तक आपने कोर्ट में आरोपी-पीड़ित और सिर्फ वकील-पुलिस को ही देखा होगा...लेकिन किसी भैंस को कोर्ट में पेशी के लिए बुलाया गया हो...ये शायद आपको अटपटा और अनोखा लगे या शायद आपने कभी सुना ही नहीं होगा। जी हां ऐसा ही एक मामला राजस्थान के जयपुर से सामने आया है, जहां पर चोरी हुई भैस मालिक की है या नहीं इसकी पहचान के लिए कोर्ट ने भैंस को पेश में बुलाया...

दरअसल, जयपुर के बिशनपुरा निंदड़ बालाजी निवासी चरण सिंह सेरावत की तीन महंगी भैंस जुलाई 2012 में चोरी हो गई थी। चरण सिंह ने इसकी शिकायत हड़माड़ा पुलिस थाने में दर्ज भी कराई थी। पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए भरतपुर नगर के रहने वाले आरोपी अरशद मेव को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से दो भैंस भी बरामद की गई। आरोपी ने एक भैंस की मृत्यु होने की बात कही।

अब पुलिस ने दो भैंस तो जब्त कर लिए थे पर ये भैंस चरण सिंह की है या नहीं इसकी पुष्टि के लिए ये मामला कोर्ट में पहुंचा। 11 साल बाद इस मामले में 10 अगस्त को कार्यालय तहसीलदार एवं मजिस्ट्रेट तहसील चौमूँ पेश होने कहा गया। यहां पर 21 गवाहों में 5 लोगों की गवाही ली गई। 16 की गवाही अभी बाकी है, जिसके बाद भैंस को मालिक चरण सिंह को सौंप दिया जाएगा। अभी भैंस अस्थाई तौर पर परिवादी के पास है।

Full View

Tags:    

Similar News