VIDEO- बेरहम शिक्षिका: पांच साल की बच्ची को 30 सेकेंड में जड़े 10 थप्पड़... जोर-जोर से खींचे बाल...

Update: 2022-07-12 12:17 GMT

उन्नाव। होमवर्क न पूरा करने पर बेरहम शिक्षिका ने 5 साल की बच्ची को कई तमाचे जड़ दिये। शिक्षिका इतनी नाराज हुई कि बच्ची के बाल खिंच कर सिर्फ तीस सेकेंड में ही दस तमाचे मार दिए। अब इस घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल ये वीडियो उन्नाव के असोहा ब्लॉक के इस्लामनगर प्राथमिक विद्यालय का है। यहां सुशीला कुमारी शिक्षामित्र हैं। सुशीला पर आरोप है कि उन्होंने इस्लाम नगर के रहने वाले रमेश कुमार की बेटी तन्नू को होमवर्क पूरा न करने की वजह से पीटा। महिला शिक्षामित्र सुशीला कुमारी ने छात्रा के बाल खिंचकर, कान पकड़कर कई तमाचे जड़े, जिसका किसी ने कक्षा के बाहर खिड़की से वीडियो बना लिया और वायरल भी कर दिया। वायरल विडियो में शिक्षिका सुनील कुमारी तीस सेकेंड में बच्ची को दस थप्पड़ मारते हुए दिख रही हैं। अफसरों की जांच में पता चला है कि यह वीडियो 9 जुलाई का है।

बच्ची जब घर पहुँची तो उसके गालों पर निशान देख परिजनो ने स्कूल की प्रधान शिक्षिका से शिकायत की। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने इस मामले में टीचर के खिलाफ जांच के आदेश दिए है।


Tags:    

Similar News