बिग ब्रेकिंग : IAS जनक पाठक सस्पेंड… बलात्कार मामले में मुख्यमंत्री ने दिया चीफ सिकरेट्री को उच्च स्तरीय जांच के आदेश… कल हुआ था रेप का मामला दर्ज

Update: 2020-06-04 08:03 GMT

रायपुर, 4 जून 2020। बलात्कार मामले में फंसे IAS जनक पाठक सस्पेंड कर दिये गये हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जांजगीर के पूर्व कलेक्टर जनक पाठक पर कार्रवाई की गयी है। मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण में चीफ सिकरेट्री आरपी मंडल को उच्च स्तरीय जांच के भी आदेश दिये हैं।

 

इससे पहले कल देर जांजगीर के कोतवाली थाने में महिला की शिकायत के बाद अलग-अलग धाराओं के तहत रेप का मामला दर्ज किया गया था। कल ही इस प्रकरण में महिला ने एसपी पारूल माथुर से मिलकर पूरे प्रकरण की शिकायत की थी।

कलेक्टर रेप- बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के IAS पर बलात्कार का लगा संगीन आरोप….कलेक्टर चैंबर में ही संबंध बनाने की शिकायत….अश्लील चैट व फोन रिकार्डिंग भी किया पेश….जनसंपर्क आयुक्त तारण सिन्हा बोले- शिकायत मिली है, अग्रिम कार्रवाई की जा रही है

महिला का आरोप था कि कलेक्टर ने 15 मई को उसके साथ चैबर में ही रेप किया था। इस मामले में महिला ने ये आरोप भी लगाया था कि जब वो कलेक्टर से पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रही थी, तो उसके शिक्षाकर्मी पति को बर्खास्त करने की धमकी दी गयी।

छत्तीसगढ़ में कलेक्टर द्वारा रेप की दूसरी घटना, पाठक से पहले एमआर सारथी को रेप केस में हुई थी जेल की सजा…जेल में ही मौत हो गई

Tags:    

Similar News