आउटडोर प्रैक्टिस करने पर इस भारतीय गेंदबाज से BCCI नाराज….

Update: 2020-05-25 08:12 GMT

नईदिल्ली 25 मई 2020। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर कोरोना वायरस महामारी के बीच मुंबई में आउटडोर ट्रेनिंग शुरू करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने। अब यह पता लग रहा है कि अनुबंधित खिलाड़ियों को आउटडोर ट्रेनिंग शुरू करने से पहले BCCI से मंजूरी लेनी होती है। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बोर्ड से मंजूरी लिए बिना शार्दुल ने ट्रेनिंग शुरू करने का फैसला किया, जोकि उन्हें नहीं करना चाहिए था। यह एक अच्छा कदम नहीं है।’

शार्दुल को बीसीसीआई ने अपने सालाना अनुबंध में ग्रेड-सी का हिस्सा बनाया है। शार्दुल के अलावा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर भी इस वक्त मुंबई में ही हैं, लेकिन रेड जोन की वजह से किसी भी खिलाड़ी ने आउटडोर ट्रेनिंग शुरू नहीं की है।

बोर्ड के सूत्रों ने कहा कि शार्दुल ने पालघर जिले में ट्रेनिंग शुरू किया है, जो रेड जोन में नहीं है. इसके बावजूद उनका यह कदम सही नहीं है, क्योंकि उन्होंने इसके लिए बीसीसीआई से मंजूरी नहीं ली है।

 

Tags:    

Similar News