राजस्व सचिव से लेकर राजस्व निरीक्षक समेत 9 सदस्यीय दल 3 फरवरी से हिमाचल प्रदेश से अध्ययन दौरे पर

Update: 2021-01-30 10:35 GMT

रायपुर,30 जनवरी 2021। राजस्व विभाग का 9 सदस्यीय दल राजस्व विभाग के सचिव रीता शांडिल्य की अगुवाई में आगामी तीन फ़रवरी से सात फ़रवरी तक हिमाचल प्रदेश में अध्ययन दौरे पर रहेगा। इस दल में सचिव से लेकर राजस्व निरीक्षक तक शामिल हैं।
पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक़ इस अध्ययन दल की अगुवाई राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल करने वाले थे, लेकिन उन्होने एन वक़्त पर अपना जाना निरस्त कर दिया।
हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक स्थिति जटिल है और उसके बावजूद भू अभिलेखों के प्रबंधन और राजस्व अमले को मिलने वाली सुविधाओं की वजह से देश में उसकी राजस्व के मसलों में विशिष्ट जगह है। यह अध्ययन दल इसी विषय का अध्ययन करेगा।
राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा
“छत्तीसगढ की भौगोलिक स्थिति हिमाचल की तरह जटिल नही है, पर हम यह समझ पाएँगे कि वहाँ जटिल भौगोलिक सुविधा के बावजूद भू अभिलेख प्रबंधन शानदार किस तरह से है और राजस्व अमले को क्या विशिष्ट सुविधा दी जाती है, ज़ाहिर है उसका लाभ प्रदेश में मिलेगा”

Tags:    

Similar News