82 नये मरीज, बिग ब्रेकिंग- छत्तीसगढ़ में कोरोना का आंकड़ा 2000 के करीब पहुंचा…..रायपुर सहित इस जिले से सर्वाधिक 22 मरीज … 46 मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी

Update: 2020-06-18 14:57 GMT

रायपुर 18 जून 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 2000 के आंकड़े के करीब पहुंच गया है। आज अभी तक छत्तीसगढ़ में 82 नये कोरोना मरीज मिले हैं। हालांकि अच्छी बात ये भी है कि आज 46 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है। आज 82 मजदूरों में सर्वाधिक 22 मरीज बलरामपुर से मिले हैं, वहीं बलौदाबाजार से 12 नये संक्रमितों की पहचान हुई है। जांजगी-चांपा और रायपुर से 11-11 नये मरीज मिले हैं, जबकि दुर्ग से 9, राजनांदगांव से 8, बिलासपुर से 4, कोरिया से 3 और कोरबा से 2 कोरोना पॉजेटिव मरीजों की पहचान हुई है।

प्रदेश में अब तक 1202 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, जबकि प्रदेश अभी 735 पॉजेटिव मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं अब तक 9 लोगों की मौत इस संक्रमण की वजह से हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के मुताबिक कोरबा से अभी सबसे ज्यादा 137 मरीज अस्पताल में भर्ती है, जबकि बलौदाबाजार से 82, जांजगीर चांपा से 83, बलरामपुर से 63, रायपुर से 93 मरीज अभी अस्पताल में भर्ती हैं।

 

Tags:    

Similar News