81 कोरोना मरीज मिले, 1 की मौत : रायपुर में फिर कोरोना का कहर…..पुलिस, पत्रकार सहित राजधानी में 30 नये मरीज मिले… अब आंकड़ा 3 हजार के करीब पहुंचा…. इन जिलों में मिले हैं कोरोना के संक्रमित

Update: 2020-07-01 14:42 GMT

रायपुर 1 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ में आज एक ही दिन में 81 नये मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 3000 के करीब पहुंच गयीहै। वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 14 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक आज कुल 53 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं। वहीं अब तक कुल 2303 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। अभी प्रदेश में कुल 623 मरीज हैं, जो अस्पताल में भर्ती हैं।

आज कुल 81 संक्रमित मिले मरीजों में सबसे ज्यादा रायपुर से 31 मरीज मिले हैं। वहीं राजनांदगांव से 18, दंतेवाड़ा से 8, बालोद से 3, कवर्धा और कोरिया से 4-4, बिलासपुर-कांकेर से 3-3, बलौदाबाजार से 2 और नारायणपुर, बीजापुर व मुगेली से 1-1 कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले हैं।

एम्स में 24 घंटे के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है। रायपुर के रिटायर्ट PCCF केसी यादव की कोरोना से देर रात मौत हो गयी थी, मंगलवार की ही उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी, जिसके बाद देर रात उनकी मौत हो गयी।

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News