नक्सल इलाकों में तैनात 47 जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, बस्तर के 27और बीजापुर के 20 पुलिसकर्मियों…  नक्सलियों के खिलाफ बहादूरी का मिला इनाम….

Update: 2020-03-27 14:50 GMT

रायपुर 27मार्च 2020। डीजीपी डीएम अवस्थी ने बस्तर जिले के 27और बीजापुर जिले के 20 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने का आदेश जारी किया है। बस्तर और बीजापुर जिले में विभिन्न पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देने पर उक्त कर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन का आदेश जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि नक्सल प्रभावित जिलों में पुलिसकर्मी विपरीत परिस्थितियों में भी साहस के साथ नक्सलियों से मुकाबला कर रहे हैं। अवस्थी ने बताया कि नक्सल प्रभावित अन्य जिलों में भी अदम्य साहस का परिचय देने वाले पुलिस कर्मियों के लिए शीघ्र ही इसी प्रकार पदोन्नति आदेश जारी किए जाएंगे।

पुलिसकर्मियों को उप निरीक्षक शिवशंकर हुर्रा, उप निरीक्षक बलराम उसेंडी उप निरीक्षक लालजी सिन्हा, प्लाटून कमांडर विजय यादव एपीसी फैजुद,दीन अहमद, प्रधान आरक्षक हरवान सिंह, प्रधान आरक्षक चतुर बघेल , प्रधान आरक्षक मोहन नायडू, आरक्षक अमृत किशोर खाखा, आरक्षक पालेश्वर कल्लो, आरक्षक अंनत मिरास,आरक्षक संजय मुड़मा,आरक्षक हरवंश बंजारे, आरक्षक अहिलेश कुमार नाग,आरक्षक नीवी नेताम, आरक्षक मोहन मंडावी, जितेंद्र भोयर, आरक्षक मुकेश बेंजाम, आरक्षक रूपेंद्र सोम, आरक्षक पुरषोत्तम नाग, आरक्षक वीर बहादुर, आरक्षक भुरकुटी बघेल, आरक्षक बामन सिन्हा, आरक्षक पिताम्बर नाग, आरक्षक संजय कुमार बंजारे।

आरक्षक श्रीधर पुजारी , आरक्षक तुषारकांत यदु | जिला बीजापुर के पुलिसकर्मियों को उप निरीक्षक सुनील तिर्की , उप निरिक्षक विनय कुमार पम्मार, सहायक उप निरक्षक हनीफ खान , ,सहायक उप निरक्षक संतोष नायक, प्रधाक आरक्षक सोमारू हेमला, प्रधान आरक्षक गज्जू एंड्रिक , प्रधान आरक्षक संपत करमरका , प्रधान आरक्षक मनीराम कुंजाम, प्रधान आरक्षक हरिनारायण पटेल, आरक्षक गोपाल बोड्डू ,आरक्षक अर्जुन तेलम, आरक्षक दशरू मंडावी, आरक्षक राजू लेकाम, आरक्षक गुड्डू गोदे, आरक्षक बुधरू कडती, आरक्षक देवेंद्र ठाकुर , आरक्षक मंगल पुनेम , आरक्षक सोढ़ी नारायण , आरक्षक बृजेश रावटे, आरक्षक रंजन मरकाम शामिल है|

Tags:    

Similar News