37 कोरोना मरीज : राजधानी में आज सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले…. प्रदेश में अब मरीजों का आंकड़ा ढ़ाई हजार के करीब… इन जिलों में अभी तक मिले है संक्रमित

Update: 2020-06-26 13:47 GMT

रायपुर 26 जून 2020। छत्तीसगढ़ में आज 37 नये कोरोना मरीज मिले हैं। हालांकि देर रात तक इन आंकड़ों में बदलाव हो सकता है। राहत की बात ये है कि पिछले तीन दिनों से कोरोना की रफ्तार प्रदेश में कम हुई है। प्रदेश में पिछले 72 घंटों में मरीजों का आंकड़ा 50 से कम रहा है, जबकि उससे पहले ये आंकड़ा लगभग दोगुना हुआ करता था। प्रदेश में आज 37 नये मरीज मिलने के साथ एक्टिव केस की संख्या 752 पहुंच गयी है। प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की बात करें तो आंकड़ा 2470 पहुंच गया है।

जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर में आज सर्वाधिक 12 नये मरीज मिले हैं। वहीं जशपुर में 11 और दुर्ग में 12 मरीज मिले हैं, जबकि बाकी बचे 2 मरीज बलरामपुर में मिले हैं। प्रदेश में अभी भी मौत आंकड़ा 12 पर ही सिमटा है, ये बड़े ही राहत की खबर है।

Tags:    

Similar News