3 मौत, 178 मरीज : ब्रेकिंग- कोरोना संक्रमितों की मौत के बढ़े आंकड़े…. राजधानी में आज 3 मौत, 178 नये केस आये सामने… कुल मरीजों का आंकड़ा 9800 पहुंचा, 61 पहुंचा मौत का आंकड़ा

Update: 2020-08-03 15:13 GMT

रायपुर 3 अगस्त 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में अब थोड़ी कमी आती दिख रही है। प्रदेश में आज कुल 178 नये मरीज मिले हैं। हालांकि इन आंकड़ों में एक बात जो चिंतित करने वाली है, वो है मौत का आंकड़ा। राजधानी में पिछले 48 घंटे में 6 लोगों की मौत हुई है। राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के बावजूद बहुत ज्यादा कोरोना मरीजों में अंतर नहीं आया है। प्रदेश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 9800 हो गया है। वहीं आज 265 मरीजों को डिस्चार्ज किया गयाहै। अस्पताल में अभी कुल 2483 एक्टिव मरीज हैं।

पिछले 24 घंटे में राजधानी रायपुर में 86 नये मरीज मिले हैं। दुर्ग में भी लगातार संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है। दुर्ग में 32 और जांजगीर में 27 नये केस मिले हैं। जशपुर में भी अप्रत्याशित रूप से 25 और रायगढ़ में 15 नये कोरोना मरीज मिले हैं। कोरबा में 4, महासमुंद में 3, सूरजपुर व धमतरी में 2-2 और राजनांदगांव व कांकेर में 1-1 मरीज मिले हैं।

24 घंटे में 3 जो मौत कोरोना संक्रमितों की हुई है, उनमें दो रायपुर और एक राजनांदगांव का है। रायपुर में मंदिर हसौद इलाके में 53वर्षीय मरीज की मौत हो गया है। उसे निमोनिया की शिकायत के बाद रायपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था।

वहीं रायपुर के 37 वर्षीय एक युवक को दो सप्ताह से बुखार आ रहा था, 22 जुलाई को उसे एम्स में भर्ती किया गया था, जहां आज दोपहर बाद उसकी मौत हो गयी।

वहीं डोंगरगांव के एक 47 वर्षीय व्यक्ति को को रायपुर के प्राइवेट हास्पीटल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।

Tags:    

Similar News