22 वर्षीय सरफराज ने ठोका पहला तिहरा शतक, लगाए 30 चौके और आठ छक्के

Update: 2020-01-22 16:29 GMT

मुंबई 22 जनवरी 2019। मुंबई में खेले गए हाई स्कोरिंग वाले इस मैच में दोनों टीमों ने 600 से अधिक का स्कोर बनाया। मुंबई की तरफ से 22 वर्षीय सरफराज ने तूफानी अंदाज में नाबाद तिहरा शतक लगाया और खूब चौके-छक्के लगाए।

मैच में दोनों तरफ से जमकर रन बने। यही कारण था कि उत्तर प्रदेश की तरफ से जहां एक दोहरा शतक, एक शतक और एक अर्धशतक लगा वहीं मुंबई की तरफ से एक तिहरा शतक और चार अर्धशतक लगे।

पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने उपेन्द्र यादव के 203 रन, अक्षदीप नाथ (115), आरके सिंह (84) के बदौलत आठ विकेट पर 625 रन पर पारी घोषित की। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने सात विकेट पर 688 रन बनाए और पारी घोषित की जिसके बाद मैच ड्रा पर खत्म हुआ।

मुंबई की तरफ से सरफराज खान ने सर्वाधिक नाबाद 301 रन बनाए, उन्होंने अपनी पारी के दौरान 30 चौके और आठ छक्के जड़े। सरफराज के अलावा हार्दिक तमोरे (51), सिद्धेश लाड (98), आदित्य तारे (97) और शम्स मुलानी (65) रनों की पारी खेली।

रणजी ट्रॉफी में दो दिनों के अंदर यह दूसरा तिहरा शतक है। इससे पहले बंगाल की तरफ से खेलते हुए मनोज तिवारी ने तिहरा शतक जड़ा था।

Similar News