16 मौत, हजार से ज्यादा नये मरीज : प्रदेश में आज भी कोरोना की रफ्तार रही जारी… देखिये प्रदेश में आज क्या रहा कोरोना का हाल

Update: 2020-12-31 10:19 GMT

रायपुर 31 दिसंबर 2020। साल 2020 के आखिरी दिन पर छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत की रफ्तार जारी रही। प्रदेश में आज 16 लोगों की मौत हुई, जबकि 1035 नये मरीज मिले। प्रदेश में आज कुल 1365 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं। अभी कुल एक्टिव केस प्रदेश में 11435 हैं। प्रदेश में लगातार एक्टिव केस का घटना अच्छी खबर है।

राजधानी रायपुर में आज सबसे ज्यादा 141 नये मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग में 110, राजनांदगांव में 117, बालोद में 39, बेमेतरा में 26, कबीरधाम में 25, धतमरी में 18, बलौदाबाजार में 33, महासमुंद में 45 , गरियाबंद में 4, बिलासपुर में 123, रायगढ़ में 49, कोरबा में 26, जांजगीर में 75, मुंगेली में 1, जीपीएम में 2, सरगुजा में 43, कोरिया में 14, सूरजपुर में 47, बलरामपुर में 31, जशपुर में 21, बस्तर में 7, कोंडगांव में 5, दंतेवाड़ा में 11, सुकमा में 9, कांकेर में 9, नारायणपुर और बीजापुर में 1-1 मरीज मिले हैं।

वहीं दुर्ग और रायपुर में सबसे ज्यादा 4-4 लोगों की मौत हुई है। वहीं बिलासपुर और रायगढ़ में 2-2 मौत हुई है। वहीं बेमेतरा, धमतरी, महासमुंद और जशपुर में 1-1 मौत हुई है।

Tags:    

Similar News