14500 शिक्षक नियुक्ति मामला : कल फिर राजधानी में प्रदर्शन के लिए उतरेंगे शिक्षक अभ्यर्थी…. DPI का करेंगे घेराव, इन मांगों को लेकर इस दफा हैं अभ्यर्थी आक्रोशित

Update: 2020-10-18 09:11 GMT

रायपुर 18 अक्टूबर 2020। शिक्षक अभ्यर्थी एक बार फिर आंदोलन पर उतर रहे हैं। कल नियुक्ति में लेटलतीफी और नियुक्ति में पारदर्शिता नहीं होने के मुद्दे को लेकर कल सैंकड़ों अभ्यर्थी शिक्षा संचालनालय का घेराव करेंगे। दोपहर बाद 1 बजे अभ्यर्थी डीपीआई का घेराव करेंगे। 14500 शिक्षक भर्ती को लेकर इससे पहले भी अभ्यर्थी कई दफा सड़क पर उतर चुके हैं। पिछली दफा जब शिक्षक अभ्यर्थियों ने राजधानी में जोरदार प्रदर्शन किया था तो मुख्यमंत्री ने इस मामले में रिपोर्ट तलब कर जल्द नियुक्ति का निर्देश दिया था।

शिक्षक अभ्यर्थी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दाउद खान ने कल होने वाले प्रदर्शन की जानकारी देते हुए बताया कि कल एक बार फिर शिक्षक अभ्यर्थियों की तरफ से संचालनालय के बाहर प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नियुक्ति में लेटलतीफी के साथ-साथ पारदर्शिता भी नजर नहीं आ रही है, इसी के विरोध में कल अभ्यर्थी प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि

“शिक्षा विभाग राज्य स्तरीय पात्र-अपात्र की सूची जारी करने के बजाय सभी अभ्यर्थियों को घर पर डाक के द्वारा सूचनाएं भेज रहा है, जिसमें पात्र-अपात्र की स्पष्ट जानकारी नहीं है, हमारे पास ये जानकारी है कि जो मेरिट लिस्ट जारी हुई है, उसमें कई अपात्र भी हैं, ऐसे में सार्वजनिक लिस्ट जारी किये बगैर, हर किसी को व्यक्तिगत रूप से सूचनाएं भेजने पर भ्रष्टाचार के संकेत मिल रहे हैं, इसलिए हम चाहते हैं कि सूची का सार्वजनिक रूप से प्रकाशन हो”

Tags:    

Similar News