12वीं CBSE बोर्ड का रिजल्ट अब से कुछ मिनटों के बाद… जानिये किस तरह से देख सकते हैं आप अपना रिजल्ट… पूरा प्रोसेस देखिये

Update: 2021-07-30 02:22 GMT

नयी दिल्ली 30 जुलाई 2021। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) कक्षा 12वीं के रिजल्‍ट डेट की घोषणा कर दी गई है. बोर्ड रिजल्‍ट आज दोपहर 2 बजे आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे. स्टूडेंट्स अपना सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 अन्य आधिकारिक पोर्टल, results.nic.in, cbse.gov.in cbse.nic.in पर भी चेक कर सकेंगे और डिजिलॉकर (digilocker) एवं उमंग ऐप (UMANG App) पर भी देख सकते हैं.

बता दें कि सीबीएसई 12वीं की परीक्षा के लिए इस साल 14.5 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि, कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं. छात्रों का रिजल्ट तय मूल्यांकन फॉर्मूले के आधार पर तैयार किया गया है.

बोर्ड की ओर से मिली जानकारी के मुताब‍िक 2020 में CBSE 12वीं में 88.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. जिसमें दिल्ली जोन में 94.39 प्रतिशत रिजल्ट रहा था. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020 में लड़कियों का रिजल्ट 92.15 प्रतिशत रहा था.

Tags:    

Similar News