VIDEO – शहादत के 1 साल : CM भूपेश ने पुलवामा शहीदों को किया याद….मोदी सरकार पर बोला तीखा हमला….VIDEO जारी कर पूछे ये तीन सवाल

Update: 2020-02-14 08:07 GMT
VIDEO – शहादत के 1 साल : CM भूपेश ने पुलवामा शहीदों को किया याद….मोदी सरकार पर बोला तीखा हमला….VIDEO जारी कर पूछे ये तीन सवाल
  • whatsapp icon

रायपुर 14 फरवरी 2020। आज ही के दिन पुलवामा में सेना के जवानों से भरी बस को विस्फोट से उड़ा दिया गया था। इस घटना में 40 जवान शहीद हुए थे। इस घटना से पूरा देश हिल गया था। आज एक साल बाद पूरा देश इस घटना को याद कर रहा है और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी शहीद जवानों को अपनी श्रद्धांजलि दी है।

मुख्यमंत्री ने जवानों की शहादत को नमन करते हुए मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मोदी सरकार से इस घटना से तीन सवाल भी किये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि

आज ही के दिन गत वर्ष पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत को कोटि-कोटि नमन करता हूँ।

साथ ही लोकतंत्र का सिपाही होने के नाते पुनः सवालों को दोहराता हूँ-

1. 300 किलो RDX कहाँ से आया?

2. हमले की जाँच कहाँ तक पहुँची?

3. शहीदों के परिवारों को न्याय मिल गया?

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 दिवसीय अमेरिका दौरे पर है। मुख्यमंत्री अमेरिका से अलग-अलग शहरों में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ-साथ उद्योगपतियों से निवेश संबंधी मामलों को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News