Chhattisgarh Top News: बेरोजगारी भत्ते पर शर्तें लागू, छत्तीसगढ़ में राज्यपाल से धोखा, DMF में भ्रष्टाचार पर पीसीसी अध्यक्ष ने घेरा, चार दिनों तक बारिश की संभावना, पुलिस अफसरों के तबादले, कल विधानसभा का घेराव...
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के विधायक और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने डीएमएफ में गड़बड़ी पर अपनी सरकार को घेरा. उन्होंने डीएमएफ की राशि के बंदरबांट का आरोप लगाया. साढ़े चार साल से बेरोजगारी भत्ते की बाट जोह रहे राज्य के बेरोजगारों को अप्रैल महीने से भत्ता मिलेगा, लेकिन इसमें कई शर्तें लागू होंगी. शून्यकाल के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण में छेड़छाड़ का आरोप लगाकर अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल ने सदन को चौंका दिया. इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से जोरदार हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. विधानसभा सत्र के बाद संभावित पुलिस अफसरों के तबादलों की एक छोटी सूची आज जारी की गई. इसमें कई एडिशनल एसपी बदले गए हैं. नियमितीकरण के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ ने मंगलवार को विधानसभा के घेराव की चेतावनी दी है.
Live Updates
- 13 March 2023 4:54 PM GMT
CG- IPS-CPS ट्रांसफर ब्रेकिंग: राज्य सरकार ने आईपीएस के साथ कई एएसपी के तबादले किए, देखें लिस्ट
Video बुलेटिन: बेरोजगारों को अप्रैल से मिलेंगे 2500 रुपए, राज्यपाल के भाषण में छेड़छाड़, मोहन मरकाम ने अपनी सरकार पर उठाए सवाल, एसीबी में नई टीम, अडानी के खिलाफ कांग्रेस ने किया राजभवन मार्च सहित देखें फटाफट अंदाज में प्रदेश की अन्य खबरें...