हसी की सर्वश्रेष्ठ विरोधी टेस्ट एकादश में सहवाग, सचिन और कोहली …धोनी को नहीं मिली जगह

Update: 2020-04-30 06:36 GMT

नईदिल्ली 30 अप्रैल 2020. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने भारत के विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग, दिग्गज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में अपनी सर्वश्रेष्ठ विरोधी एकादश में शामिल किया है। हसी ने उन खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है जिनके खिलाफ उन्होंने टेस्ट मैच खेले। विरोधी एकादश : वीरेंद्र सहवाग, ग्रीम स्मिथ, ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, जैक कैलिस, कुमार संगकारा, डेल स्टेन, मोर्नी मोर्केल, जेम्स एंडरसन, मुथैया मुरलीधरन।

हालांकि उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान और चेन्नई सपुरकिंग्स के अपने साथी महेंद्र सिंह धोनी को टीम में जगह नहीं दी है। इस 44 वर्षीय क्रिकेटर ने सहवाग और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को सलामी जोड़ी बनाया है। मध्यक्रम में लारा, सचिन, कोहली, कैलिस और संगकारा को रखा है। हसी से ग्लेन मैकग्रा, शेन वॉर्न और ब्रेट ली जैसे गेंदबाजों का नेट्स पर सामना करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बहुत मुश्किल होता था। उन्होंने कहा कि अगर आपने नेट सत्र आसानी से झेल लिया तो फिर आप टेस्ट क्रिकेट की कैसी भी परिस्थिति से पार पा सकते हो।

 

Similar News