सीईओ राहुल जौहरी का इस्तीफा बीसीसीआई ने किया स्वीकार….

Update: 2020-07-10 14:04 GMT

नईदिल्ली 10 जुलाई 2020। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल जौहरी का इस्तीफा लंबे समय बाद गुरुवार को स्वीकार कर लिया गया।

इस मामले में बीसीसीआई के एक दिग्गज ने नाम न छापने के शर्त पर बताया, ‘राहुल जौहरी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। पहले उन्हें 30 अप्रैल तक का समय दिया गया था, लेकिन इस बार इसे स्वीकार कर लिया गया है।’ जौहरी ने 27 दिसंबर को इस्तीफा दिया था। यह पता नहीं चल सका है कि बोर्ड ने अचानक इस्तीफा स्वीकार करने का फैसला क्यों किया?
वह 2016 में इस पद पर बैठने वाले पहले व्यक्ति थे और उनका कार्यकाल फरवरी 2021 तक था। सौरव गांगुली के बोर्ड अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने त्यागपत्र दे दिया था। बता दें कि राहुल जौहरी की नियुक्ति 2016 में शशांक मनोहर के अध्यक्ष रहते हुई थी। उस वक्त अनुराग ठाकुर सचिव थे।
जौहरी इससे पहले डिस्कवरी नेटवर्क एशिया पैसेफिक के कार्यकारी उपाध्यक्ष और साउथ एशिया के महाप्रबंधक के रूप में कार्यकर चुके हैं।

Similar News