सेंट्रल यूनिवर्सिटी का नौवां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को, कुलपति प्रो0 चक्रवाल के निर्देशन में 18 समितियां जुटी तैयारियों में

Update: 2021-12-20 13:37 GMT

बिलासपुर, 20 दिसंबर 2021। गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय का नौवां दीक्षांत समारोह दिनांक 15 जनवरी, 2022 को सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष गुरु घासीदास विश्वविद्यालय 15 जनवरी को 12वां स्थापना दिवस मनायेगा। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 15 जनवरी, 2009 को राज्य विश्वविद्यालय से केन्द्रीय विश्वविद्यालय के रूप में उन्नयन हुआ था और तभी से इसे केन्द्रीय विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के रूप में विश्वविद्यालय में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।

कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल के सक्रिय, सक्षम एवं समन्वित नेतृत्व में नौवें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। कुलपति द्वारा समय-समय पर विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण कर जारी निर्माण कार्यों तथा दीक्षांत समारोह के संयोजक, सह-संयोजकों एवं विभिन्न समितियों के समन्वयकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये हैं।

अकादमी विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार नौवां दीक्षांत समारोह में ऐसे विद्यार्थी शामिल होंगे जिन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित शैक्षणिक सत्र 2019-20 एवं 2020-21 की विभिन्न परीक्षाओं (स्नातक, स्नातकोत्तर, पत्रोपाधि आदि ) में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ऐसे शोधार्थियों हेतु जिन्हे पीएच.डी. उपाधि 31/12/2019 के पश्चात एवं दिनॉंक 31/12/2021 तक योग्य घोषित किया गया हो शामिल होंगे।

नौवें दीक्षांत समारोह के सुचारू संचालन हेतु अठारह समितियों का गठन किया गया है। शैक्षणिक सत्र 2019-2020 एवं 2020-2021 के 223 विद्यार्थियों को स्वर्णमंडित पदक एवं उपाधियां प्रदान की जाएंगी। दीक्षांत समारोह में चांसलर मेडर श्री प्रांजल सिंह को प्रदान किया जाएगा वहीं सर्वोच्च अंक पाने वाले लाल बहादुर साहू एवं श्रेया मिश्रा को गुरु घासीदास पदक से सम्मानित किया जाएगा।

Tags:    

Similar News