इनोवेशन और रिसर्च को बढ़ावा देने CU करेगा एंटरप्रिन्योरशिप डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ एमओयू

Update: 2021-12-05 13:03 GMT

बिलासपुर, 5 दिसंबर 2021। गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय और एंटरप्रिन्योरशिप डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (ईडीआईआई) अहमदाबाद के मध्य 8 दिसंबर को एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सुनील शुक्ला महानिदेशक एंटरप्रिन्योरशिप डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (ईडीआईआई) अहमदाबाद होंगे। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल करेंगे। विश्वविद्यालय के इंक्यूबेशन सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. पी.पी. मूर्ती हैं।

ज्ञातव्य है, प्रो0 आलोक चक्रवाल के कुलपति का दायित्व संभालने के बाद विवि में इनोवेशन और रिसर्च को बढ़ावा देने रेगुलर कार्यक्रम चल रहे हैं। कुछ दिनों पहले मलेशिया की संस्थान के साथ भी इसी तरह का एमओयू हुआ है। 

इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत विश्वविद्यालय में उद्यमिता विका, स्टार्ट अप को प्रोत्साहन एवं नवाचार व शोध को बढ़ावा देने पर कार्य किया जाएगा। एंटरप्रिन्योरशिप डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (ईडीआईआई) अहमदाबाद गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों के साथ नया स्टार्ट अप स्थापित करने में आवश्यक विभिन्न आयामों से अवगत होने में सहायता प्रदान करेगा। इस एमओयू के अंतर्गत विश्वविद्यालय में पूरे वर्ष में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जिससे छात्र, शिक्षक, कर्मचारियों के साथ इस क्षेत्र के विभिन्न विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय लाभ ले सकेंगे।

तीन दिवसीय शिविर में पंजीयन हेतु शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है। विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय उद्यमिता जागरुकता शिविर का आयोजन 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। प्रतिभागी 10 दिसंबर, 2021 तक पंजीयन करा सकते हैं।

डॉ. ईश्वर कुमार, राज्य समन्वयक ईडीआईआई के साथ विश्वविद्यालय के इंक्यूबेशन सेंटर की कोर कमेटी में डॉ. हरिशंकर तिवारी सह-प्राध्यापर भौतिकी विभाग, डॉ. अमित खासकलम सहायक प्राध्यापक आईटी, डॉ. विवेकानंद मंडल सहायक प्राध्यापक फार्मेसी विभाग एवं ब्रजभूषण चतुर्वेदी सहायक प्राध्यापक गणित विभाग शामिल हैं।

Tags:    

Similar News