फिल्म ‘तानाजी: द अनंसग वॉरियर’ 250 करोड़ क्लब में शामिल हुई…

Update: 2020-02-03 06:34 GMT
फिल्म ‘तानाजी: द अनंसग वॉरियर’ 250 करोड़ क्लब में शामिल हुई…
  • whatsapp icon

मुंबई 3 फरवरी 2020। 10 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। खबरों की मानें तो फिल्म 24वें दिन भी शानदार कमाई की है। फिल्म ने अपने 24वें दिन यानि अपने चौथे संडे को 6.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस हिसाब से फिल्म ने 24 वें दिन 250 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।

मूवी क्रिटिक व ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म ने अपने चौथे सप्ताह में दिन शुक्रवार को 2.77 करोड़, शनिवार 4.48 करोड़, रविवार को 6.28 करोड़ कमाई की। इस हिसाब से इसकी कुल कमाई 251.40 करोड़ हो गई है।

Similar News