Urfi Javed Video: ओ भई, ट्रांसफॉर्मेशन के बाद इतना बदल गईं उर्फी! चेहरा और खूबसूरती देख आप भी रह जाएंगे हैरान...
Urfi Javed Video: ओ भई, ट्रांसफॉर्मेशन के बाद इतना बदल गईं उर्फी! चेहरा और खूबसूरती देख आप भी रह जाएंगे हैरान...
Urfi Javed Video: मुंबई। सोशल मीडिया फैशन इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद अक्सर अपने बोल्ड और अतरंगी ड्रेस की वजह से हमेशा लोगो के निशाने में बनी रहती है. 2 दिन पहले ही उर्फी ने 9 साल पहले कराए गए लिप फिलर्स को हटवाती नजर आई, जिसके बाद उर्फी का चेहरा ऐसा बुरी तरह से बिगड़ा गया, जिसे देख उनके चाहने वाले भी हैरान-परेशान रह गए. उर्फी ने इस घटना का 2 वीडियो अपने इंस्टाग्राम में साझा किया. जिसमें उर्फी की सूजे होठ और बिगड़ी हुआ चेहरा नजर आ रहा है, अब वही उर्फी के नए रील वीडियो ने फिर एक बार सबको चौंका कर रखा दिया है.
दरअसल, उर्फी ने अपनी नई तस्वीरें-वीडियो इंस्टाग्राम में शेयर की है. इस लेटेस्ट पोस्ट में उर्फी ने ये बताया है कि, उनके चेहरे को देखकर लोगो ने जो ट्रोल किया और उनपर मीम्स बने, उसे देखकर उन्हें भी खूब हंसी आई. उर्फी ने इस पोस्ट में आगे लिखा- "सारी ट्रोलिंग और मीम्स, सच कहूं तो मुझे खूब हंसी आई! लीजिए, ये रहा मेरा चेहरा, बिना फिलर्स या सूजन के, मुझे अपना चेहरा या होंठ ऐसे देखने की आदत नहीं रही, मैंने यहां लिप प्लम्पर का इस्तेमाल किया है". यहां देखिए वीडियो...
बता दें कि, उर्फी के इस पोस्ट पर लोगों के कॉमेंट्स भी भर-भरकर आने लागे है, एक यूजर्स ने लिखा- आप बहुत सुंदर लग रही है, दूसरे यूजर ने लिखा- सबसे सुंदर...वही एक अन्य यूजर ने लिखा- फैक्ट ये है कि इन्होंने जो कुछ भी किया है वो हमारी आंखों के सामने किया है. इसी तरह के कई सारे लोगों ने अब उनके लुक की जमकर तारीफ कर रहे है.